प्रदेश में 111 नए मरीज बढ़े,सूबे में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1621 हुई

विज्ञानं , 4225

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में 111 नए मरीज बढ़े हैं। सूबे में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1621 हो गई है। संक्रमण से 57 जिले प्रभावित हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 226 लोग स्वास्थ्य हो चुके हैं। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 346, लखनऊ में 174, गाजियाबाद में 52, नोएडा में 112, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 125, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 104, वाराणसी में 26, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 86, बरेली में 6, बुलंदशहर में 27, बस्ती में 23, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 75, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 6, सहारनपुर में 123, शाहजहांपुर में 1 और बांदा में 3 लोग संक्रमित हैं। इसी तरह महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43, औरैया में 10, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2, बिजनौर में 29, सीतापुर में 17, प्रयागराज में 1, मथुरा में 8, बदायूं में 13, रामपुर में 16, मुजफ्फरनगर में 12, अमरोहा में 23, भदोही में 1, इटावा में 3, कासगंज में 2, संभल में 8, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संत कबीर नगर में 2, मैनपुरी में 5, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3, सुल्तानपुर में 2, अलीगढ़ में 8, श्रवास्ती में 3, बहराइच में 8, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के 57 जनपद कोरोना से प्रभावित हुए हैं। हालांकि वर्तमान में 46 जिलों में ही कोविड के केस एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के चार मेडिकल कालेजों में पूल टेस्टिंग की जा रही है। हालांकि अब प्रदेश में नए केस आने की संख्या में कमी आने लगी है।

Related Articles

Comments

Back to Top