*PMWANI (पीएम-वानी) क्या है?* *PM-WANI का अर्थ है प्रधान मंत्री – वाई फ़ाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफ़ेस*

विज्ञानं , 3143

लखनऊ।

1. *PMWANI (पीएम-वानी) क्या है?*

*PM-WANI का अर्थ है प्रधान मंत्री – वाई फ़ाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफ़ेस*

PM-WANI ढांचा सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट प्रदाताओं के माध्यम से ब्रॉडबैंड के प्रावधान की परिकल्पना करता है और इसमें निम्नलिखित तत्व शामिल होंगे:

1. पब्लिक डाटा ऑफिस (पीडीओ)

2. पब्लिक डाटा ऑफिस एग्रीगेटर (पीडीओए)

3. एप्प प्रोवाइडर

4. सेंट्रल रजिस्ट्री

*पब्लिक डाटा ऑफिस (पीडीओ)* : जो दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और/या इंटरनेट सेवा प्रदाताओं से इंटरनेट बैंडविड्थ प्राप्त करके ग्राहकों को ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने के लिए PM-WANI अनुरूप वाई-फाई एक्सेस पॉइंट्स की स्थापना, रखरखाव और संचालन करेगा और अंतिम-छोर तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा |

 

*पब्लिक डाटा ऑफिस एग्रीगेटर (पीडीओए)*  : जो पीडीओ को प्राधिकरण(Authorisation) और लेखांकन(Accounting) जैसी सेवाएं प्रदान करेगा, जिससे पीडीओ को अंतिम उपभोक्ता को सेवाएं प्रदान करने में सुविधा होगी|

*एप्प प्रोवाइडर* : यह उपयोगकर्ताओं को पंजीकृत करने और 'खोज' करने के लिए एक एप्लिकेशन विकसित करेगा और इंटरनेट सेवा तक पहुँचने के लिए निकटता में PM-WANI के अनुरूप वाई-फाई हॉटस्पॉट प्रदर्शित करेगा और संभावित ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं को प्रमाणित करेगा|

*सेंट्रल रजिस्ट्री* : यह एप्प प्रोवाइडर्स, पीडीओए और पीडीओ के विवरण को एक जगह बनाए रखेगा। सबसे पहले, सेंट्रल रजिस्ट्री का रखरखाव सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) द्वारा किया जाएगा।

 

अब तक उ० प्र० (पूर्वी) में पीएम-वानी योजना से 06 पीडीओए, और 03 एप्प प्रदाता पंजीकृत हो चुके हैं, तथा उ० प्र० में लगभग 4320 एक्सेस पॉइंट्स क्रियान्वित हैं I

2. *इस योजना के तहत कौन- कौन से लोग लाभान्वित हो सकते हैं?*

उत्तर- इस योजना के तहत मुख्य रूप से लाभान्वित होने वालों की दो श्रेणी हैI 

1. देश का उपभोक्ता: इसमे देश के सामान्य और व्यवसायिक इंटरनेट/डाटा के उपभोक्ता शामिल हैं I आप एप्प प्रदाता का एप्प डाउनलोड कर सकते हैं, और प्रमाणित हो सकते हैं । इसके बाद सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट के आसपास, मोबाइल पर एप्प विभिन्न उपलब्ध PM-WANI नेटवर्क दिखाएगा। फिर आप अपने पसंद का वाई-फाई नेटवर्क चुन सकते है, 'ऑनलाइन या वाउचर के माध्यम से' राशि का भुगतान कर अपना अकाउंट बैलेन्स बढ़ा सकते है और शेष राशि समाप्त होने तक नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं।

 

2. *निवेशक* : इसमे स्थानीय व्यापारी, छोटे दुकानदार, छोटे प्रतिस्ठान, और वो मध्यम वर्गीय कंपनीयां शामिल हैं, जो पीएम-वानी योजना में निवेश के इच्छुक हैं, और अंतिम-छोर तक सार्वजनिक वाई-फाई प्रदाता का कार्य करेंगी, ये लोग इंटरनेट/डाटा के प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से विक्रय कर लाभान्वित होंगें I इस योजना के तहत पीडीओ को वाई फ़ाई सेवा प्रदाता बनने के लिए दूरसंचार विभाग से किसी प्रकार का लाईसेंस , रजिस्ट्रेशन लेने की जरूरत नहीं है और न ही दूरसंचार विभाग को कोई शुल्क अदा करने की जरूरत है| इस योजना में छोटे उद्यमी पीडीओ बनकर अपनी आमदनी बढ़ा सकते है|

पीडीओए ओर एप्प प्रोवाइडर को भी दूरसंचार विभाग से कोई लाईसेंस लेने की ज़रूरत नहीं है, केवल दूरसंचार विभाग से एक पंजीकरण कराना है, जो की नि:शुल्क है|

 

3. *उपयोगकर्ता को इस योजना के तहत क्या-क्या लाभ हो सकते हैं?*

उत्तर- उपयोगकर्ता को इस योजना के तहत मुख्यतः निम्न लाभ हो सकते हैं-

1. उपयोगकर्ता को सस्ती दरों पर  इंटरनेट/ डाटा उपयोग करने की सुविधा प्राप्त होगी I

2. ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह पर मोबाइल नेटवर्क के ओवरलोडेड होने पर इंटरनेट की सेवा से जुडने का आसान तरीका I

3. वाईफाई इस्तेमाल करने के लिए कोई पहचान पत्र /आई डी प्रूफ देने की ज़रूरत नहीं होगी I

4. उपयोगकर्ता वाई-फ़ाई सुविधा से सरकारी / गैर सरकारी ऑनलाइन सेवा का उपयोग अपनी इच्छानुसार किसी भी PM-WANI वाई-फ़ाई सेवा प्रदाता से इंटरनेट की सुविधा  प्राप्त कर सकते हैं I

5. इस योजना से उपयोगकर्ता को अपने चुने हुए वाई-फ़ाई नेटवर्क से जुडने की स्वतन्त्रता मिलेगी I

4. *निवेशक को इस कार्य को प्रारम्भ करने हेतु कितने निवेश की अवशयकता होती है?*

पीडीओ : आउटडोर यूनिट के लिए वन टाइम एक्सेस प्वाइंट (एपी) की खरीद और स्थापना में लगभग रु १००००/- से १९०००/- शामिल है, जबकि इनडोर यूनिट के लिए खर्च लगभग रु ३५००/- है। बैंडविथ का चार्ज TSP/ISP को देय होंगे।

पीडीओ के एक्सेस पॉइंट को  यदि प्रतिदिन २०-२५ उपयोगकर्ता इस्तेमाल करेंगे तो यह अनुमान है कि पीडीओ के एक्सेस पॉइंट पर आने वाला खर्च की भरपाई लगभग ४-५ महीने में पीडीओ की आमदनी से अदा हो जाएगी |

पीडीओए: प्राधिकरण(Authorisation), लेखाकरण(Accounting) के लिए कैप्टिव पोर्टल की ज़रूरत है। ऐसे पोर्टल के लिए सेवा, क्लाउड सेवाओं के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती है, जो सी-डॉट(C-DoT) से 03 महीने के लिए लगभग रु १५०००/- में उपलब्ध है। इस योजना में उपयोगकर्ता जो भी राशि वाई-फ़ाई के उपयोग के लिए खर्च करेगा, वह राशि पीडीओए को प्राप्त होगी और पीडीओए एवं पीडीओ के बीच करार के तहत रेवन्यू  साझा होगा | 

एप्प प्रोवाइडर: प्रमाणीकरण(Authentication) के लिए उपयोगकर्ता एप्प की ज़रूरत है| ऐसे एप्प के लिए भी सेवा क्लाउड सेवाओं के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती है, जो सी-डॉट से 03 महीने के लिए लगभग रु १००००/- में उपलब्ध है।

 

5. *इस योजना से निवेशक को क्या लाभ होते हैं ?*

उत्तर- इस योजना मे निवेशक अंतिम-मील सार्वजनिक वाई-फाई हॉटस्पॉट सेवा के माध्यम से ब्रॉडबैंड इंटरनेट/डाटा उपभोग की सेवा अपने उपभोक्ताओं को प्रदान करेंगे जिससे उनको निम्न लाभ होंगे I

1) वो अपने मुख्य व्यवसायिक के समानान्तर ये अतिरिक्त व्यवसाय भी कर सकते हैं I

2) इंटरनेट बैंडविथ/डाटा के विक्रय से इंटरनेट सेवा प्रदाता/दूर संचार सेवा प्रदाता कंपनियों के राजस्व और लाभांश के भागीदार होंगे I

3) पीडीओ को व्यापार करने में आसानी होगी,इनको अपने व्यापार के प्रचार और प्रसार में लाभ मिलेगा| 

इस योजना के तहत पीडीओ को वाई फ़ाई सेवा प्रदाता बनने के लिए दूरसंचार विभाग से किसी प्रकार का लाईसेंस , रजिस्ट्रेशन लेने की जरूरत नहीं है और न ही दूरसंचार विभाग को कोई शुल्क अदा करने की जरूरत है| इस योजना में छोटे उद्यमी जैसे- किराना दुकान वाले, रेस्टोरेंट वाले आदि भी पीडीओ बनकर अपनी आमदनी बढा सकते है| पीडीओए ओर एप्प प्रोवाइडर को भी दूरसंचार विभाग से कोई लाईसेंस लेने की ज़रूरत नहीं है , केवल दूरसंचार विभाग से एक पंजीकरण कराना है, जो की नि:शुल्क है|

 

6. *इस योजना का लाभ उठाने के लिए निवेशक को क्या-क्या औपचारिकता करनी होती है?*

उत्तर- इस योजना का लाभ उठाने के लिए पीडीओए/एप्प प्रदाता बनने के लिए निम्न औपचारिकता करनी होती है: 

1) वो एक पंजीकृत कंपनी होनी चाहिए I

2) उसे दूर संचार विभाग की वेबसाइट www.saralsanchar.gov.in पर पीएमवानी हेतु रजिस्ट्रेशन कराना होगा जिसका कोई शुल्क नहीं है और यह 07 दिन के भीतर ही हो जाता है I

3) सीडॉट के पोर्टल  http://pmwani.cdot.in पर सीडॉट सेंट्रल रजिस्ट्री में रजिस्ट्रेशन कराना होगा और पीएमवानी के लिए खरीदे गए हार्डवेयर उपकरण  और सॉफ्टवेयर का सीडॉट से सत्यापन कराके उसका प्रमाण पत्र लेना पड़ेगा I 

नोट: पीडीओ को किसी भी तरीके का रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा उसे मात्र सीडॉट सेंट्रल रजिस्ट्री मे अपना विवरण दर्ज करना होगा I

 

7. *ऐसी क्या खूबियाँ हैं जिनके कारण एक उपयोगकर्ता को साधारण मोबाइल डाटा प्रयोग न करके इस योजना को प्रयोग करना चाहिए?*

उत्तर- 

1) इस योजना के तहत उपभोक्ता के द्वारा इंटरनेट के उपयोग/डाटा के उपभोग का खर्चा मोबाइल डाटा के रेट से कम रहेगा| 

2) इसमे उपभोक्ता देश के दूर दराज के इलाको में इंटरनेट का उपयोग कर सकता है, जहां पर मोबाइल के अच्छे नेटवर्क कवरेज की सुविधा नहीं है या मोबाइल नेटवर्क ओवरलोडेड है I

 

8. *और कुछ विशेष जिससे की लोग इस योजना के तहत इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं ?*

उत्तर – 

1) इस योजना के तहत ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा सस्ती दरों पर देश के लगभग सभी स्थानों पर उपलब्ध रहेगी जिसका लाभ उपभोक्ता आसानी से उठा सकता है I

2) इस योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों को व्यवसाय और स्वरोजगार करने के अवसर मिलेंगे और भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी I

 

********************

Related Articles

Comments

Back to Top