प्रेस क्लब सरोजिनी नगर द्वारा आयोजित संगोष्ठी में डॉ भीमराव अंबेडकर को अर्पित की गई भव्य श्रद्धांजलि

जनपत की खबर , 25

सामाजिक पत्रकारिता के पुरोधा थे डॉ. भीमराव अम्बेडकर : राजेश सिंह 

बाबा साहब का पत्रकारीय योगदान समाज को दिशा देने एवं उनकी चेतना को उभारने के लिए प्रयासरत रहा: राजेन्द्र यादव 

प्रेस क्लब सरोजनीनगर द्वारा आयोजित अम्बेडकर की पत्रकारिता का संदेश एवं सार विषयक संगोष्ठी में पत्रकारों, नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

लखनऊ। डॉ अम्बेडकर की पत्रकारिता का संदेश एवं सार विषयक संगोष्ठी का आयोजन प्रेस क्लब सरोजनीनगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की। 
अवसर पर भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता राजेश सिंह चौहान ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर अपने संबोधन में कहा कि डॉ बी आर अम्बेडकर की पहचान संविधान शिल्पी, समाज सुधारक, समाज चिंतक के साथ-साथ एक निर्भीक एवं मिशनरी पत्रकार के रूप में सारी दुनिया में है। आजादी के पहले जब भारत में पत्रकारिता एक मिशन के रूप में थी, तब डॉ अम्बेडकर ने पत्रकारिता के वैकल्पिक प्रतिमान को स्थापित कर समाज में एक नई चेतना जगाने का कार्य किया था। इसलिए उन्हें सामाजिक पत्रकारिता का पुरोधा कहा जाता है। राजेश चौहान शनिवार को प्रेस क्लब सरोजनीनगर द्वारा आयोजित डॉ अम्बेडकर की पत्रकारिता का संदेश एवं सार विषयक संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। 
इस अवसर पर ब्लॉक प्रधान संघ के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सामाजिकता के विभिन्न स्तर में अलख जगाने का प्रयास किया। उनका पत्रकारीय योगदान समाज को दिशा देने एवं उनकी चेतना को उभारने के लिए प्रयासरत रहा है। अंबेडकर की समूची पत्रकारिता को हम वैकल्पिक पत्रकारिता के रूप में देख सकते हैं। इस मौके पर समाजसेवी राजेन्द्र यादव ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सामाजिकता के विभिन्न स्तर में अलख जगाने का प्रयास किया। उनका पत्रकारीय योगदान समाज को दिशा देने एवं उनकी चेतना को उभारने के लिए प्रयासरत रहा है। प्रेस क्बल के अध्यक्ष राज किशोर पासी द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का मार्ल्यापण कर स्वागत किया गया। 
इस अवसर पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजन पाण्डेय, उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, महामंत्री राकेश यादव, संगठन मंत्री मुकेश रावत, मीडिया प्रभारी पवन तिवारी, पूर्व उप सचिव मिथलेश रावत, सदस्य इदरीश खान, इन्द्रेश यादव व सुरेन्द्र यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Comments

Back to Top