
योग को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की भारत विकास परिषद ने की अपील
जनपत की खबर Apr 14, 2025 at 08:45 PM , 25भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित योग शिविर में लोगों
को पतंजलि, हरिद्वार से आए अनुभवी योग प्रशिक्षकों ने योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराया
लखनऊ। भारत विकास परिषद्, कृष्णा नगर शाखा द्वारा रविवार को एक विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 150 लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस योग शिविर का उद्देश्य लोगों को योग के स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरूक करना था।
यह शिविर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका स्मिता अग्रवाल एवं एम.डी. वर्मा रहे। विशेष रूप से पतंजलि, हरिद्वार से आए अनुभवी योग प्रशिक्षकों ने योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराया और विस्तार से बताया कि किस प्रकार योग रोगों की रोकथाम एवं उपचार में सहायक हो सकता है।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष डॉ. संजीव अवस्थी, सचिव शशि प्रकाश सिंह एवं कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी पदाधिकारियों ने योग को दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की और परिषद् द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी भी दी।
योग शिविर के अंत में प्रतिभागियों को स्वास्थ्यवर्धक अल्पाहार वितरित किया गया। साथ ही यह जानकारी भी दी गई कि प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे शाखा परिसर में नियमित योग कक्षाएं संचालित की जाती हैं, जिनमें सभी नागरिकों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम का माहौल अत्यंत प्रेरणादायक और ऊर्जा से भरपूर रहा। परिषद् के इस प्रयास की सभी उपस्थित जनों ने सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से करने की मांग की।
Comments