लालू का इंसुलिन डोज बढ़ा, पेईंग वार्ड में टहलना शुरू किया

अन्य खबरे , 4554

रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद का सुगर लेवर लगातार बढ़े रहने के बाद डॉक्टरों ने उनके इंसुलिन का डोज बढ़ा दिया है। लालू को पहले सुबह 33 यूनिट इंसुलिन दिया जा रहा था। जिसे बढ़ाकर 36 यूनिट कर दिया गया। जबकि शाम के डोज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शाम को अभी भी उन्हें 20 यूनिट इंसुलिन दिया जा रहा है। डॉ उमेश प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि लालू प्रसाद का सुगर और बीपी शुरू से ही अनियंत्रित रहा है। पहले भी जब रिम्स में भर्ती थे तो उनका सुगर बढ़ा हुआ था। गुरुवार को उनका बीपी 150/80 और सुगर लेवल 159 रिकार्ड किया गया। जबकि रात में 175 तक लेवल पहुंच गया था। एशियन हर्ट इंस्टीट्यूट मुम्बई को लालू प्रसाद के हृदय संबंधी जांच रिपोर्ट भेजी गई थी। जिस पर डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार उनकी स्थिति सामान्य नहीं हैए लेकिन वहां के डॉक्टरों ने फिलहाल इंतजार करने को कहा है। जिसके कारण उनकी दूसरी कोई दवा नहीं बढ़ायी गई है। जो भी स्थिति नजर आएगी उसके बारे में वहां के डॉक्टरों को लगातार अपडेट कराया जाएगा। साथ ही उनसे इलाज संबंधी सलाह भी ली जाएगी। लालू यादव टहल रहे हैं पेईंग वार्ड में कड़ी सुरक्षा के बीच लालू प्रसाद पेईंग वार्ड में सुबह-शाम टहलना शुरू कर दिए हैं। डॉक्टरों के अनुसार लालू प्रसाद को टहने की जरूरत है, जिससे उनका सुगर लेवल नियंत्रित रहेगा। मालूम हो कि सुरपस्पेशिलिटी विंग में लोगों की भीड़ रहने के कारण उनके टहलने में परेशानी हो रही थी। लेकिन यहां मरीजों की संख्या कम रहने और जगह होने के कारण उन्हें आराम है। लालू प्रसाद ने पेईंग वार्ड के लिए पांच दिनों का एडवांस पांच हजार रुपए पहले दिन ही जमा कर दिए हैं।

Related Articles

Comments

Back to Top