रांची में सीएम का जनसंवाद.....पहाड़िया जनजाति के लोगों के घर पर अनाज नहीं पहुँचने पर सचिव को फटकार
जनपत की खबर Sep 16, 2018 at 12:00 AM , 571सीएम रघुवर दास ने जिले के डीसी-एसपी समेत सभी विभागीय सचिवों से आम लोगों के प्रति जबाबदेह होने की अपील की है। जनसंवाद के तहत सीधी बात कार्यक्रम में सीएम रघुवर दास ने विभिन्न जिलों और विभागों के कुल 18 मामलों की सुनवाई की । जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर में नाबालिग के साथ थाना में पुलिसकर्मियों द्वारा दुष्कर्म मामले की सीआईडी जांच का निर्देश दिया । हालांकि पीड़िता और उनके परिजन सीबीआई जांच की मांग करते रहे। सीएम ने एक महीने में रिपोर्ट की बात कहते हुए आईजी नवीन कुमार सिंह से जांच कराने का निर्देश दिया। वहीं अन्य मामलों में सीएम ने गोड्डा में पहाड़िया जनजातियों को डाकिया योजना के तहत घर-घर अनाज नही पहुंचाने पर विभागीय सचिव को फटकार लगाते हुए व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया। सीएम ने सभी डीसी को प्रखंड स्तर पर जनता दरबार लगाकर छह मामलों के निष्पादन पर जोर देने का भी निर्देश जारी किया। सीएम ने पहली बार सीधी बात कार्यक्रम के तहत गोड्डा जिले के चांदना पंचायत के पहाड़िया जनजाति लोगों से सैटेलाइट नेटवर्क के जरिए भी बात की।
Comments