पलामू: उग्र भीड़ ने चोरी के आरोप में पीट-पीटकर की एक की हत्या, दो की स्थिति गंभीर
अन्य खबरे Sep 11, 2018 at 12:00 AM , 2783पलामू - विश्रामपुर ब्लॉक में दलित परिवार के चार सदस्यों को उग्र ग्रामीणों की भीड़ ने चोरी के आरोप में पीट-पीटकर एक शख्स की जान ले ली। जबकि पिटाई से दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। एक का अब तक कुछ पता नहीं चला है। घटना बुधवार देर शाम की है। गुरुवार सुबह बबलू मुसहर की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरा व्यक्ति अमरजीत मुसहर गायब है। जबकि विकास मुसहर ; तथा गुड्डू मुसहर को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उन दोनों का इलाज चल रहा है।
Comments