
पाकिस्तान ने भारत पर लगाया आरोप, जासूसी का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की धमकी
हेडलाइंस Jul 20, 2021 at 08:25 PM , 4409इस्लामाबाद। इजराइली स्पाईवेयर पेगासस से जासूसी के मुद्दे पर पिछले दो दिन से भारत में विवाद चल रहा है लेकिन अब यह मामला पाकिस्तान में भी तूल पकड़ रहा है। अमेरिकी अखबार ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पेगासस स्पाईवेयर की मदद से जिन नंबरों की जासूसी करवाई गई है, उसमें एक नंबर ऐसा भी है, जिसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार इस्तेमाल कर चुके हैं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का फोन हैकिंग की सूची में शामिल होने की रिपोर्ट सामने आने के बाद पाकिस्तान की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। पाकिस्तानी मीडिया ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक पाकिस्तान के आईटी मंत्री फवाद चौधरी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की जासूसी का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने की धमकी दी है। चौधरी ने जासूसी का आरोप भारत पर लगाया है। फवाद चौधरी ने कहा है कि इस मसले पर जानकारी सामने आते ही इस मुद्दे को उठाया जाएगा। ‘वॉशिंगटन पोस्ट’ की रिपोर्ट के मुताबिक सर्विलांस लिस्ट में भारत के एक हजार फोन नंबर और पाकिस्तान के एक सौ नंबरों को डाला गया था। स्पाईवेयर सॉफ्टवेयर पेगासस इजराइली फर्म एनएसओ ग्रुप टेक्नोलॉजिज ने बनाया है। कंपनी को हैकिंग सॉफ्टवेयर बनाने में महारत हासिल है। उसका दावा है कि वह सिर्फ संप्रभु सरकारों को ही अपना सॉफ्टवेयर बेचती है।
Comments