केन्द्र सरकार की सर्वदलीय बैठक में शामिल होने से कांग्रेस और अकाली दल का इनकार, रख डाली ऐसी शर्त

हेडलाइंस , 421

नई दिल्ली | कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल ने बड़ा कदम उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है। केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामले पर सभी राजनीतिक दलों के साथ चर्चा के लिए बैठक बुलाई है। लेकिन इन दोनों पार्टियों ने केन्द्र की इस बैठक का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है। केंद्र सरकार सर्वदलीय बैठक में देश में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा करने वाली है। जिसके लिए सभी राजनीतिक दलों से राय-विचार, उनके सुझावों को जानने के लिए बैठक का आयोजन कर रही है। अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई कोरोना समीक्षा बैठक में शामिल होने से पहले खुद की शर्त रख दी है और कहा है कि जब ये शर्त मानी जाएगी तभी अकाली दल मोदी की बैठक का हिस्सा बनेगा। सुखबीर सिंह बादल ने केंद्र सरकार के सामने पहले कृषि कानूनों पर बैठक बुलाने की शर्त रखते हुए कहा कि, शिरोमणि अकाली दल कोरोना पर पीएम मोदी की बैठक का बहिष्कार करेगा। कृषि मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाने के बाद ही इसमें भाग लिया जाएगा।

Related Articles

Comments

Back to Top