अतुल कुमार "अंजान" जी का निधन अत्यंत दुःखद है अंजान जी के निधन से रिक्त हुई जगह दशकों तक भर पाना मुश्किल है अरविंद सिंह गोप

जनपत की खबर , 42

लखनऊ 4 मई समाज देश की तरक्की और खुशहाली के लिए हर मंच से अपनी बात पूरी बेबाकी से रखने के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध लखनऊ यूनिवर्सिटी के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार "अंजान" जी का निधन अत्यंत दुःखद है अंजान जी के निधन से रिक्त हुई जगह दशकों तक भर पाना मुश्किल है,
उक्त विचार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कम्युनिस्ट पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय मे अतुल अंजान जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए कही।
 श्री गोप ने आगे कहा अतुल अंजान जी गरीब कमजोर नौजवानों किसानों की एक बुलंद आवाज थे इनका यूं जाना देश की राजनीति के लिए पूर्णिया छति है नौजवानों किसानों और देश सुरक्षा सुरक्षा के लिए छात्र जीवन से शुरू किया गया इनका संघर्ष अतुलनीय है मुझे हमेशा बड़े भाई सा प्यार स्नेह आशीर्वाद और संघर्ष के पीछे न हटाने की सीख देने वाले अतुल अंजान जी का निधन मेरा व्यक्तिगत बड़ा नुकसान है। छात्र जीवन से शुरू किया गया इनका संघर्ष हमेशा अमिट रहेगा ऐसे कर्म योगी की कमी हम सबको जीवन भर खलेगी ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

Related Articles

Comments

Back to Top