
’‘AI प्रज्ञा’ के माध्यम से युवाओं को रोजगारोन्मुखी तकनीकी कौशल प्रदान करने की पहल ’
जनपत की खबर Jun 13, 2025 at 06:20 PM , 38लखनऊः 13 जून, 2025
उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के द्वारा आज दिनांक 13 जून, 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में ‘AI प्रज्ञा’ नामक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती नेहा जैन, विशेष सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश शासन/राज्य समन्वयक, सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस (CeG) एवं श्री आर.के. यादव, प्रधानाचार्य, आईटीआई, अलीगंज द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा 1M1B (One Million for One Billion) संस्था के संयुक्त सहयोग से किया गया है। इस प्रशिक्षण के प्रथम चरण में संस्थान के 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), साइबर सुरक्षा, इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज एवं प्रोजेक्ट आधारित शिक्षण विधियों के माध्यम से व्यावहारिक एवं उद्योगोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य समन्वयक, सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस ने कहा कि यह प्रशिक्षण तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल से सुसज्जित करेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भविष्य में प्रदेश के अन्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में भी इस प्रकार के नवाचारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे।
इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य श्री आर.के. यादव ने कहा कि “AI प्रज्ञा कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे उन्हें आधुनिक तकनीकों की गहन समझ प्राप्त होगी। वर्तमान समय में तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ समकालीन व्यावसायिक कौशल भी अत्यंत आवश्यक हैं। यह प्रशिक्षण उन्हें भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करेगा।”
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के शिक्षकगण, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के अधिकारीगण तथा सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस (CeG) की टीम भी उपस्थित रही।
Comments