
राजकीय निर्माण निगम के पूर्व एमडी रहे विजय कनौजिया का बड़ा भ्रष्टाचार का मामला आया सामने।
अन्य खबरे Jun 13, 2025 at 03:05 PM , 53लखनऊ।
राजकीय निर्माण निगम के पूर्व एमडी रहे विजय कनौजिया का बड़ा भ्रष्टाचार का मामला आया सामने। कई टेंडर के नाम पर बड़ा भ्रष्टाचार। टेंडर करने के लिए दो करोड रुपए से अधिक का कमीशन । पद से हटाने के 1 दिन पहले एक टेंडर के लिए 33 लाख रुपए कमीशन । गंभीर मामला तो यह है की आखिरी समय में जब तक कमीशन नहीं मिला तब तक नहीं किए टेंडर पर साइन,जैसे ही कमीशन मिला फिर पूर्व एमडी ने किया टेंडर पर साइन। कई प्रोजेक्ट मैनेजर को इधर-उधर करने के लिए आखिरी दौर में हुईं वसूली। अयोध्या,बलरामपुर जिलो में चल रहे कार्यों में काम कर रहे फर्म को वित्तीय लाभ पहुंचाने के लिए किया गया बड़ा खेल। पूर्व एमडी ने अयोध्या राम मंदिर के कार्यों के नाम पर भी जीएम ,प्रोजेक्ट मैनेजर से किया गया कमीशन का खेल।
Comments