
योगी आदित्यनाथ को कुंभ मामले में लीगल नोटिस
अन्य खबरे Jun 12, 2025 at 08:58 PM , 37लखनऊ।
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कुंभ मामले में बीबीसी की रिपोर्ट के क्रम में व्यक्तिगत स्तर पर लीगल नोटिस भेजी है.
रजिस्टर्ड डाक, सोशल मीडिया तथा ईमेल के माध्यम से भेजी इस नोटिस में उन्होंने कहा है कि बीबीसी रिपोर्ट ने कुल 82 मौतों की बात कही है, जिसमें 26 लोगों को गैर कानूनी ढंग से 5 लाख रुपए कैश देने के तथ्य शामिल हैं, जबकि आदित्यनाथ द्वारा 19 फरवरी को विधानसभा में कुल मौतों की संख्या 37 बताई गई थी. संभव है उन्हें अधिकारियों ने गलत जानकारी दी हो या यह भी संभव है कि बीबीसी की रिपोर्ट फर्जी हो.
अमिताभ ठाकुर ने योगी आदित्यनाथ को अपने स्तर से बीबीसी रिपोर्ट के तथ्यों को सत्यापित करते हुए उनके सही पाए जाने पर दोषी अधिकारियों को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई और एफआईआर करने के साथ सभी शेष 45 मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख का मुआवजा देने की मांग की है. इसके विपरीत रिपोर्ट फर्जी पाए जाने पर बीबीसी पर एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग भी की है.
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि बीबीसी ने अपने रिपोर्ट में तमाम डिटेल दिए हैं, अतः सरकार यह काम 7 दिनों में आसानी से कर सकती है. उन्होंने कहा कि यदि इनमें से कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो वे भविष्य में अपने किसी भी विधिक कार्यवाही में योगी आदित्यनाथ को इस मामले में प्रमुख उत्तरदाई व्यक्ति मानने को बाध्य होंगे।
Comments