*मंत्री आशीष पटेल के बयान पर पल्लवी पटेल का पलटवार*
जनपत की खबर Jan 04, 2025 at 11:55 PM , 218*लखनऊ*
अपना दल - एस एवं योगी सरकार के टेक्निकल एजुकेशन मंत्री आशीष पटेल इन दिनों अपनी साली पल्लवी पटेल के निशाने पर हैं... वह इसके लिए योगी सरकार के अफसरों और STF को टारगेट कर रहे हैं। योगी का नाम लिए बिना वह यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.......आशीष पटेल ने कहा कि पल्लवी पटेल को चाबी कहीं और से भरी जा रही है। आशीष पटेल ने पल्लवी से पूछा- उनके पिता ने अपनी बेटी की शादी चोर उचक्के से क्यों की? अगर पल्लवी अपनी छोटी बहन की संपत्ति वापस लौटा दें तो सुलह हो सकती है, वह उन्हें विधायक भी बना देंगे..... आरोप-प्रत्यारोप कर सरकार को डिस्टर्ब करने के सवाल पर कहा कि, वह ईंट का जवाब पत्थर से देते हैं। लड़ाई की शुरुआत उन्होंने नहीं की........अब आशीष पटेल के बयान पर सपा विधायक पल्लवी पटेल ने जोरदार पलटवार किया है। पल्लवी पटेल ने कहा कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में तीन हजार क्वालीफाइड टीचरों के भर्ती के अवसरों की सौदेबाजी हुई है और STF हमेशा क्रिमिनल और अपराधियों को टारगेट करता है, इसलिए जो क्रिमिनल होगा वो अपने आप डरेगा.........































Comments