“मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा—मतदाता सूची शुद्धिकरण में मिल रहा राजनीतिक दलों का सहयोग”

जनपत की खबर , 9

1. “उत्तर प्रदेश में एसआईआर कार्यों में तेज़ी: 34 विधानसभा क्षेत्रों और 91,441 बूथों पर बीएलओ ने पूरा किया शत-प्रतिशत कार्य”

 

2. “UP में मतदाता सूची अपडेट में बड़ी प्रगति: 15.43 करोड़ गणना प्रपत्र वितरित, 94% से अधिक डिजिटाइजेशन पूरा”

 

लखनऊ, 6 दिसम्बर, 2025

 

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने बताया कि प्रदेश में चल रहे एसआईआर के कार्यो में तेज प्रगति है। उन्होंने बताया कि बीएलओ को चिन्हित अनुपस्थित, शिफ्टेड तथा मृत मतदाताओं का एक बार पुनः अपने स्तर पर गहन जांच करने तथा इस कार्य में राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए का पूर्ण सहयोग लेने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने अपील की है कि राजनीतिक दल भी बूथों पर नियुक्त बीएलए को अपने स्तर से सहयोग करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें, जिससे प्रदेश की आलेख्य मतदाता सूची में पात्र मतदाताओं के नाम दर्ज हों सके।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब तक प्रदेश में 34 विधानसभा क्षेत्रों में तथा 91,441 बूथों पर शत प्रतिशत कार्य बीएलओ द्वारा पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 15.43 करोड़ से अधिक (लगभग 99.93) गणना प्रपत्रों का वितरण हो चुका है, जिसमें 14.52 करोड़ से अधिक (लगभग 94.04 प्रतिशत) गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन किया जा चुका है।

Related Articles

Comments

Back to Top