तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
जनपत की खबर Nov 28, 2024 at 11:35 PM , 267लखनऊ।
आज दिनांक 28 नवंबर 2024 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय आलमबाग जोन एक नगर क्षेत्र में तहसील स्तरीय दिव्यांग बच्चों के खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के सभी 4 जोन व चिनहट से आए 80 दिव्यांग बच्चों वह 20 सामान्य बच्चों ने प्रतिभाग किया l कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकालकर किया गया, प्रभात फेरी में दिव्यांग बच्चों के साथ उनके विशेष शिक्षक व अभिभावक शामिल थे l प्रभात फेरी के पश्चात मुख्य अतिथि पार्षद महोदय, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ पूनम मिश्रा महोदया, जिला समन्वयक समावेशी शिक्षा श्री अमरेश सिंह, बेसिक विद्यालय औरंगाबाद व पूर्व माध्यमिक विद्यालय आलमबाग की प्रधान अध्यापिका ने देवी मां सरस्वती का माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया l खंड शिक्षा अधिकारी महोदया व पार्षद जी ने कार्यक्रम के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा की व बच्चों को आशीर्वचन प्रदान किया l
मुख्य अतिथि के सम्मुख बेसिक विद्यालय औरंगाबाद के बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया l सूक्ष्म जलपान के पश्चात दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई l कार्यक्रम का संचालन स्पेशल एजुकेटर श्री आकाश द्वारा किया गयाl
आज के इस तहसील स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुल 12 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सभी दिव्यांग बच्चे बहुत ही उत्साहित व प्रसन्न थे l सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन नगर क्षेत्र व चिनहट के विशेष अध्यापकों के सहयोग द्वारा किया गया l
प्रतियोगिताओं में 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय बलदेव दास की परी कश्यप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर पीहू वर्मा पूर्व मध्य विद्यालय मिर्जापुर व तृतीय स्थान पर पायल राजपूत प्राथमिक विद्यालय बिठौली रहेl
100 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय सहादतगंज के सागर प्रथम स्थान पर रहे, प्राथमिक विद्यालय बल्दी खेड़ा के शिव द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय आलमबाग के कृष्ण तृतीय स्थान पर रहे l
दृष्टि बाधित बच्चों की ब्रेल प्रतियोगिता में बेसिक विद्यालय मल्टी स्टोरी फरीदीपुर के दृष्टिबाधित छात्र राजसैनी प्रथम रहे, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुकारिम नगर की सिमरन द्वितीय व बेसिक विद्यालय लाजपत नगर के शौर्य मौर्य तृतीय स्थान पर रहेl दृष्टि बाधित छात्रों की छू कर पहचानो प्रतियोगिता में सिमरन प्रथम, राज सैनी द्वितीय व आयुष भास्कर तृतीय स्थान पर रहेl रंगोली प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बिठौली की राधिका प्रथम, बेसिक विद्यालय अमीनाबाद की कीर्ति बरनवाल द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय बल्दी खेड़ा के शुभ सोनी तृतीय स्थान पर रहेl चित्रकला प्रतियोगिता में कनक यादव प्रथम, राधिका द्वितीय व शुभ सोनी तृतीय स्थान पर रहे l सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बल्दीखेड़ा की कामिनी गुप्ता प्रथम, प्राथमिक विद्यालय जुग्गौर की राजवीर द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय पारा की आयुषी तृतीय स्थान पर रहे l मेहंदी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय बल्दी खेड़ा की लक्ष्मी प्रथम, रागिनी द्वितीय व प्राथमिक विद्यालय खरियाही की आयुषी तृतीय स्थान पर रहेl चम्मच दौड़ में प्राथमिक विद्यालय केसरी खेड़ा के नितिन कुमार प्रथम, चिनहट की पायल राजपूत द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय आलमबाग के सुजल गुप्ता तृतीय रहे l गणित दौड़ में प्राथमिक विद्यालय बल्दी खेड़ा की कामिनी प्रथम, यशी द्वितीय व रागिनी तृतीय स्थान पर रहे l
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को पार्षद महोदय, खंड शिक्षा अधिकारी जोन-1 की डॉ पूनम मिश्रा व खंड शिक्षा अधिकारी जोन-3 श्री प्रमेंद्र शुक्ला ने आशीर्वचन के साथ पुरस्कृत किया l सभी बच्चे पुरस्कार पाकर बहुत ही प्रसन्न थे l आज की प्रतियोगिताओं में जीते प्रतिभागी बच्चों को 3 दिसंबर को बेसिक विद्यालय सरोसा भरोसा में जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है l कार्यक्रम में स्पेशल एजुकेटर्स श्री आकाश, श्री संतोष सिंह, श्रीमती वंदना वर्मा, श्रीमती चारू बंसल, श्री मनीष कुमार, श्री मुकेश सिंह, श्री योगेंद्र पटेल, श्रीमती नेहा यादव, श्री योगेश यादव व श्रीमती नेहा श्रीवास्तव के साथ वार्ड संसाधन केंद्र हजरतगंज के स्टाफ श्री विनोद, श्री उत्कर्ष, श्रीमती रूबल, श्रीमती वंदना व श्री राजू ने पूर्ण सहयोग कर कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया l
Comments