*सीएमओ के सामने ही अस्पताल संचालक ने दे दी मारने की धमकी*

राष्ट्रीय , 92


*डॉक्टर उबैदुर्रहमान के खिलाफ पत्रकारों ने खोला मोर्चा, सीएमओ के सामने डॉक्टर ने दे डाली पत्रकार को मारने की धमकी*


अम्बेडकर नगर। जनपद के
मुख्यालय पर अवैध रुप से अस्पताल संचालित हो रहे हैं। जनपद में कितने अस्पताल रजिस्ट्रेशन है जिसके संबंध में मुख्यचिकित्सा अधिकार राजकुमार से सूची मांगी गई थी लेकिन उन्होंने देने से इंकार कर दिया था। मिडिया कर्मियों द्वारा लगातार अवैध रूप एवं मानक अनुरुप अस्पतालो की खबर मिडिया कर्मियों द्वारा प्रकाशित किया जा रहा है। लेकिन सीएमओ डॉ राजकुमार द्वारा केवल नोटिस देकर इतिश्री कर ली जा रही है ना उन्हें सील किया जा रहा है ना ही एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।विगत दिनों एक पत्रकार द्वारा अवैध अस्पताल की खबर प्रकाशित की गई थी। अस्पताल के संचालक द्वारा खबर प्रकाशित करने के मामले में धमकी दी गई जिसकी विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। मामला संज्ञान में आने के उपरांत पत्रकारों में आक्रोस है। मामले में जब सीएमओ राजकुमार से मंगलवार को पत्रकारों की मंडली ने मुख्यचिकित्सा से मुलाकात की तो वहां पर पत्रकार को धमकी देने वाला चिकित्सक भी मौजूद रहा सीएमओ  द्वारा अस्पताल संचालक को कहा गया की जब रजिस्ट्रेशन नहीं हो जाता तब तक अस्पताल बंद कर दिजिए।जब सीएमओ द्वारा पत्रकार को धमकी देने के संबंध में सीएमओ डॉ राजकुमार द्वारा जब अस्पताल संचालक से जब पूछा गया तो अस्पताल संचालक ने फर्जी आरोप लगाते हुए मुख्यचिकित्सा के सामने ही मारने की धमकी दे डाली तो पत्रकारों में आक्रोस हो मामले को बिगड़ता देख सीएमओ ने अस्पताल के संचालक को केवल वहां से हटने को कह कर इतिश्री कर ली गई। पत्रकारों द्वारा सीएमओ राजकुमार से जब कहां गया की आखिर फर्जी रुप से जब अस्पताल संचालित हो रहा है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए एवं अस्पताल को सील कर एफआईआर दर्ज कराई जानी चाहिए तो सीएमओ द्वारा गोलमोल घुमाया गया एवं एप्लीकेशन देने के लिए कहा मामले में पत्रकार द्वारा सीएमओ को तहरीर दे दी गई।अब देखना यह है कि आखिर जनपद में कब तक जनता को फर्जी तरीके चल रहे  अस्पताल संचालकों द्वारा ठंगा जाएगा एवं उनके द्वारा प्रलोभन देकर केवल जनता को ठगा जाएगा।

Related Articles

Comments

Back to Top