मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 06 सदस्य 01 किलो 10 ग्राम स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग 01 करोड़ रूपये) सहित गिरफ्तार

अन्य खबरे , 192

 लखनऊ।

 

 

अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 06 सदस्य 01 किलो 10 ग्राम स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग 01 करोड़ रूपये) सहित गिरफ्तार।

 

दिनांक 10-11-2024 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 06 सदस्यों को 01 किलो 10 ग्राम स्मैक (अनुमानित मूल्य लगभग 01 करोड रूपये)  सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः

1. शाह फैसल पुत्र शोबराती, निवासी-मोहल्ला आजाद नगर, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़। 

2. मो0 अलीम अहमद पुत्र अमीरूल्ला निवासी-मोहल्ला आर्य नगर, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़। 

3. शहंनषाह पुत्र स्व0 दस्तगीर निवासी-मोहल्ला कुरैस नगर, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़। 

4. मो0 जाकिर पुत्र साबिर अली निवासी-मोहल्ला चौदरियान, कस्बा देवां, थाना देवां  जनपद बाराबंकी। 

5. अंषुमाली राय उर्फ अंषू पुत्र रामसिंह राय निवासी-नूरूद्दीनपुर, पो0 सोढ़री, थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़। 

6. राहुल यादव पुत्र चन्द्रीष यादव, निवासी-ग्राम कटाई, अलीमुद्दीनपुर, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़। 

 

कुल बरामदगीः  

 

1- 01 किला 10 ग्राम मादक पदार्थ (स्मैक) (अनुमानित मूल्य लगभग 01 करोड रूपये)

2- 01 अदद कार यूपी 50 ए0यू0 3999, अर्टिगा कार, 

3- 02 अदद आधार कार्ड

4- 07 अदद मोबाईल फोन।

5- 02 अदद पैनकार्ड

6- 04 अदद डेविड कार्ड

7- 02 अदद विषेष पुलिस अधिकारी कार्ड

8- 01 डीएल।

9- 01 अदद निर्वाचन कार्ड

10- 01 अदद आर0सी0

11- नगद 55,000/- रूपये।

 

गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक/समयः

 

माती से सफेदाबाद जाने वाली नहर की बांए पटरी सड़क बहद ग्राम खसपरिया, रेंदुआ पल्हरी माइलोमीटर-05 कि0मी0 सफेदाबाद, थाना देवां, जनपद बाराबंकी। दिनांक 10-11-2024 समयः15.45 बजे।

      एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से विभिन्न जनपदों में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री सत्यसेन यादव, अपर पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण में निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह यादव, मु0आरक्षी प्रभात कुमार, मु0आरक्षी बिजेन्द्र नाथ राय, आरक्षी अमित कुमार यादव, की टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 

अभिसूचना संकलन के क्रम में निरीक्षक श्री प्रमोद कुमार वर्मा द्वारा थाना क्षेत्र देवां, जनपद बाराबंकी में सुरागरसी पतारसी की जा रही थी कि जरियें मुखबिरखास से सूचना मिली कि माती से सफेदाबाद जाने वाली नहर की पटरी पक्की सड़क पर एक वाहन संख्याः यूपी 50 ए0यू0 3999, अर्टिगा कार खड़ी है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रही है। इस सूचना पर विश्वास कर, स्थानीय पुलिस को अवगत कराते हुए, साथ लेकर मुखबिर के बताये हुए स्थान माती से सफेदाबाद जाने वाली सड़क थाना क्षेत्र देवां पहुंचे तो खड़ी कार संख्याः यूपी 50 ए0यू0 3999, अर्टिगा को चेक किया गया तो वाहन के अन्दर से 01 किलो 10 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक व उपरोक्त सामान बरामद हुआ। मौके पर ही उक्त वाहन के ड्राइवर सहित कुल 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से पूछ-ताछ करने पर फैसल उपरोक्त ने बताया कि यह स्मैक मैने आज प्रातः काल जाकिर पुत्र साबिर नि0 मोहल्ला चौदरियान कस्बा देवा से खरीदकर अपने साथी मो0 अलीम अहमद, शहनषाह, को साथ लेकर आजमगढ होते हुए गोरखपुर अंषुमाली की गाडी से अंषुमाली एवं उनके चालक राहुल यादव के साथ जा रहा था। यह गाड़ी मैने अंषुमाली से आने जाने के लिए भाडेद्व पर दस हजार रूपया पर तय किया था। मेरे इस धन्धें में अलीम और शहनषाह बराबर के साझीदार हैं और यह लोग भी अपने ग्राहकों को स्मैक सप्लाई करते हैं। मैं व मेरे साथी के पास से बरामद विशेष पुलिस अधिकारी कार्ड रास्ते में आते जाते समय प्रयोग कर लेते हैं। 

मो0 अलीम अहमद और शहनषाह ने पूछ-ताछ के दौरान बारी-बारी एवं संयुक्त रूप से बताया कि हम लोग अवैध स्मैक की तस्करी करके जनपद आजमगढ व गोरखपुर में अपने अपने ग्राहकों को छोटी-छोटी मात्रा में करके बेंच देते हैं और जो फायदा होता है हम तीनों लोग बराबर बराबर बॉंट लेते हैं। 

जाकिर उपरोक्त ने पूछ-ताछ में बताया कि मैं चोरी छिपे धीरे-धीरे अवैध स्मैक को तैयार कर लेता हूॅं और बाहर के ग्राहकों को बेच देता हॅूं। यह स्मैक जो बरामद हुयी है मैने शाह फैसल को बेची थी उसी में से यह पचास हजार रूपए जो मेरे पास से बरामद हुए हैं उससे मै और स्मैक की व्यवस्था कर लेता और अन्य ग्राहकों को बेच देता। अंषुमाली राय ने कहा कि फैसल जब कहते हैं तब मैं तथा मेरा चालक राहुल गाडी लेकर चले जाते हैं इस बार देवां, बाराबंकी आने व जाने का किराया दस हजार रूपया तय था। 

गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना देवां जनपद बारांकी पर मु0अ0सं0-666/2024     धारा-8/21/25/29/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Comments

Back to Top