जिले में एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो पुलिसवाला बनकर कर रही ठगी
अन्य खबरे Nov 10, 2024 at 10:51 AM , 37गाजियाबाद :
जिले में एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो पुलिसवाला बनकर कर रही ठगी
पहली विजयनगर थाने का कोतवाल बनकर 2 स्प्लिट AC मंगवा कर उतरवाए
फिर पैसे लेने के लिए दूसरे जगह बुलाया और फोन स्विच ऑफ कर दिया
उसी दौरान मोरटा का चौकी इंचार्ज के नाम से खोड़ा के कारोबारी से टीवी मंगवाए
ठगी का ये नई तरीका चर्चा का विषय बना हुआ है
पुलिस ने नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है
Comments