25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गुलाम वारिस उर्फ चिनके गिरफ्तार।
अन्य खबरे Nov 08, 2024 at 02:57 PM , 141लखनऊ।
अन्तर्राज्यीय स्तर पर गौ-तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना एवं जनपद बलरामपुर से रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गुलाम वारिस उर्फ चिनके गिरफ्तार।
दिनांक 07-11-2024 को एसटीएफ उत्तर प्रदेश को थाना गैसडी, जनपद बलरामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 27/2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित एवं रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गुलाम वारिस उर्फ चिनके पुत्र जुम्मन को थानाक्षेत्र तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. गुलाम वारिस उर्फ चिनके पुत्र जुम्मन, निवासी ग्राम बभनपुरवा, थाना कोतवाली, गैसडी, जनपद बलरामपुर।
बरामदगीः-
1. 01 अदद मोबाइल फोन ।
2. 1000 रूपये नकद।
3. एक अदद डेविट रूपे कार्ड।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनंाक व समयः-
चीनी मिल जरवा के समीप, थानाक्षेत्र तुलसीपुर, जनपद बलरामपुर। दिनांकः 07-11-2024, समय 17.30 बजे।
विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिय जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री प्रमेष कुमार शुक्ला, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दिनांक 07-11-2024 को उप निरीक्षक श्री सौरभ मिश्रा के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी अंजनी यादव, मुख्य आरक्षी संतोष सिंह, मुख्य आरक्षी राजकुमार शुक्ला, मुख्य आरक्षी महेष कुमार पाण्डेय एवं मुख्य आरक्षी चालक मनोज कुमार यादव की टीम जनपद बलरामपुर में आपराधिक अभिसूचना संकलन के उद्देष्य से भ्रमणशील थी। इस दौरान जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि थाना गैसडी, जनपद बलरामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 27/2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम में वांछित एवं रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गुलाम वारिस उर्फ चिनके पुत्र जुम्मन के तुलसीपुर से जरवा जाने वाली रोड पर चीनी मिल के पास खड़ा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए एसटीएफ टीम द्वारा तुलसीपुर से जरवा जाने वाली रोड पर चीनी मिल के पास पहुॅचकर उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त गुलाम वारिस उर्फ चिनके पुत्र जुम्मन ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले काफी समय से गौ-वंषीय पषुओं की तस्करी का काम करता है। यह अपने साथियों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेष के विभिन्न जनपदों सहित अन्य प्रदेषों के भी गोवंषी पषुओं को खरीदकर बिहार, बंगाल आदि राज्यों में उसकी सप्लाई करता है। मु0अ0सं0 27/2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम, थाना गैसडी, जनपद बलरामपुर, मंे वांछित एवं ईनामी होने के उपरान्त मुम्बई में रहने लगा था। एक सप्ताह पहले मुम्बई से आकर यहॉ पर छुपकर रह रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्त गुलाम वारिस उर्फ चिनके पुत्र जुम्मन को थाना गैसडी, जनपद बलरामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 27/2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के अन्तर्गत दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
अभियुक्त गुलाम वारिस उर्फ चिनके उपरोक्त का ज्ञात आपराधिक इतिहासः-
क्र0 सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 122/11 41/109 सीआरपीसी थाना गैसडी बलरामपुर
2 NCR 30/15 323/504 भा0द0वि0 थाना गैसडी बलरामपुर
3 712/16 41/109 सीआरपीसी थाना गैसडी बलरामपुर
4 792/16 60 आ0 अधिनियम थाना गैसडी बलरामपुर
5 26/19 323/504/506 भा0द0वि0 थाना गैसडी बलरामपुर
6 27/23 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना गैसडी बलरामपुर
Comments