50 दिव्यांग बच्चों हेतु एक्सपोजर विजिट का आयोजन
अन्य खबरे Nov 05, 2024 at 10:30 PM , 262लखनऊ। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद लखनऊ में विभिन्न विकास खंडो के 50 दिव्यांग बच्चों हेतु एक्सपोजर विजिट का आयोजन वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन मैं शैक्षिक भ्रमण करवा कर आयोजित किया गया। कैंप में मलिहाबाद के 18 काकोरी के 18 वह नगर क्षेत्र के 16 सीडब्ल्यूएसएन ने प्रतिभाग किया। दिव्यांग बच्चों को बस द्वारा चिड़ियाघर लाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला समन्वयक श्री अमरेश सिंह के निर्देशन में किया गया।
सुबह 10:00 बजे बच्चों को चिड़ियाघर में एकत्र कर सर्वप्रथम जलपान कराया गया । दिव्यांग बच्चे अपने विशेष अध्यापकों व अभिभावकों के साथ चिड़ियाघर का भ्रमण कर बहुत प्रसन्न थे। यह बच्चे परिषदीय विद्यालयों में नामांकित है व इन बच्चों में नेत्रहीन, मूक-बधिर, अस्थि दिव्यांग व बौद्धिक अक्षम बच्चे शामिल थे। इन दिव्यांग बच्चों को उनके विद्यालयों में विशेष अध्यापकों द्वारा शैक्षिक व रिसोर्स सपोर्ट प्रदान किया जाता है। चिड़ियाघर में सभी बच्चों ने शेर दरियाई घोड़ा जिराफ लोमड़ी हिरण शुतुर मुर्ग तोता आदि पक्षी देखे व म्यूजियम का भ्रमण किया। दोपहर में बच्चों व स्टाफ को भोजन करवाया गया। बच्चों ने खूब खेल खेले, विभिन्न प्रकार के झूला झूले व खूब मस्ती की। अंत में सभी बच्चों व स्टाफ ने टॉय ट्रेन में बैठकर चिड़ियाघर का भी भ्रमण किया अंत में शाम को सभी बच्चे खुशी-खुशी अपने अपने घर की ओर रवाना हो गए।
Comments