सिपाही मामले में प्रदर्शन के प्रयास के क्रम में आज का घटनाक्रम
अन्य खबरे Oct 15, 2024 at 03:47 PM , 133लखनऊ।
डॉक्टर-सिपाही विवाद में पीड़ित सिपाही की ओर से एफआईआर दर्ज के लिए थाना कैंट के सामने अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन हेतु आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर आज सुबह गोरखपुर पहुंचे.
उन्हें पहले सिंचाई डाक बंगले में आवंटित कक्ष में प्रवेश दिया गया और कुछ देर बाद उन्हें कक्ष आवंटित नहीं होने का बहाना बताते हुए जबरदस्ती निकाले जाने का प्रयास किया गया.
लगभग इसी समय एसीएम तृतीय, सीओ कैंट तथा इंस्पेक्टर कैंट सहित भारी पुलिस बल ने आकर अमिताभ ठाकुर को अपनी अवैध नजरबंदी में ले लिया. पुलिस ने सिंचाई डाक बंगले के अंदर से आजाद अधिकार सेना के सभी लोगों को निकाल दिया और बाहर से सिंचाई डाक बंगले के गेट को बंद कर दिया है.
पुलिस ने उन्हें लगभग 4:30 घंटे तक अवैध नजरबंदी की स्थिति में रखा.
इसके बाद लगभग 2:30 बजे पुलिस उन्हें अपने साथ अपनी अभिरक्षा में गोरखपुर रेलवे स्टेशन ले आई है और लखनऊ जाने वाली ट्रेन में बैठा कर लखनऊ रवाना कर दिया.
अमिताभ ठाकुर ने इस पूरे प्रकरण को उच्चस्तरीय राजनीतिक दबाव में किया गया अत्यंत निंदनीय कार्य बताया.
उन्होंने कहा कि वे अपनी रणनीति लखनऊ जाकर तय करेंगे. उनकी पार्टी सिपाही का एफआईआर दर्ज होने तक इस मामले में लगी रहेगी और आज उनके साथ हुए विधिविरुद्ध कार्यों के संबंध में भी विधिक कार्रवाई करेगी.
Comments