67वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता (अंडर-17 बालक वर्ग)में उत्तर प्रदेश बना विजेता।

जनपत की खबर , 1280

विजेता हुई उत्तर प्रदेश अंडर-17 बालकों की विद्यालयी वॉलीबॉल टीम। 

लखनऊ।

दिनांक 31 अक्टूबर से 4 नवंबर 2023 तक श्रीनगर (जम्मू & कश्मीर) में आयोजित अंडर-17 बालकों की 67वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शनिवार देर शाम पोलो ग्राउंड, श्रीनगर के इंडोर हॉल में खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में उत्तर प्रदेश ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में राजस्थान को 3-2 से परास्त कर खिताब पर कब्ज़ा किया। उत्तर प्रदेश के सेंटर ब्लॉकर मोहम्मद सलमान को बेस्ट प्लेयर का खिताब दिया गया ।

इसके पूर्व लीग राउंड के मुकाबलों में उत्तर प्रदेश ने सी0आई0एस0सी0ई0 को 2-0, राजस्थान को 2-1 व तेलंगाना को 2-0 से मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

  प्री क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश ने ओडिशा को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में मणिपुर को 3-0 से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई।

सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश के सामने मेजबान जम्मू कश्मीर की टीम थी, उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखते हुए जम्मू कश्मीर की टीम को 3-0 से मात देकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई।

फाइनल मुकाबला आसान नहीं था पहले दोनों सेट राजस्थान की टीम जीत चुकी थी उसके बाद उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार तीन सेट जीतकर राजस्थान को 3 - 2  हराकर विजय प्राप्त की।

उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल टीम की इस उपलब्धि पर अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा  श्री दीपक कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरण आनंद,  शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश डॉ0 महेंद्र देव सहित  समस्त शिक्षा अधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई दी।

उत्तर प्रदेश अंडर-17 बालक टीम

1.आरव लाटियान-गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ ।(कप्तान)

2.सूर्यकांत राय-आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, बांदा । 

3.मोहम्मद सलमान- शांतिनिकेतन इंटर कॉलेज देवरिया ।

4.आदर्श राय-आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, बांदा ।

5.मोहम्मद अनस- एम .एल .एम .एल. विद्या मंदिर अयोध्या

6.अभिषेक यादव-आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, बांदा ।

7.योगेन्द्र सिंह-गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ ।

8.दीपांशु- - एम .एल .एम .एल. विद्या मंदिर अयोध्या ।

9.आदित्य गुप्ता-बी.आर.डी. इंटर कॉलेज देवरिया।  

10.हर्षित यादव-आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, बांदा ।

11.निखिल सिंह-बी.आर.डी. इंटर कॉलेज देवरिया।  

12.समीर -एस. बी. ई.  इंटर कॉलेज बुलंदशहर।

टीम लीडर - श्री राम शंकर , उप शिक्षा निदेशक, माध्यमिक निदेशालय   

टीम मैनेजर- श्री अरविन्द सिंह, शारीरिक शिक्षा शिक्षक , बलिया   

टीम कोच - श्री नीरज राय, शारीरिक शिक्षा शिक्षक , बलिया

Related Articles

Comments

Back to Top