फैंसी नंबरों के शौकीनों के लिए आनलाइन बुकिंग आज से
जनपत की खबर Nov 05, 2023 at 05:45 PM , 259लखनऊ। प्राइवेट वाहनों के पंजीयन के लिए फैंसी नंबरों शौकीन वाहन स्वामियों के लिए परिवहन विभाग की ओर से दीपावली के पूर्व तोहफा लाया गया है जिसकी ऑनलाइन बुकिंग सोमवार को प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी। फैंसी नंबरों के शौकीन वाहनस्वामी/आवेदक आन-लाइन नीलामी के माध्यम से अपने वाहनों का पंजीयन करा सकते हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अखिलेश कुमार द्विवेदी ने रविवार को बताया कि शहर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में प्राईवेट वाहनों के पंजीयन के UP32PA सीरीज फैन्सी नंबरों की आनलाइन बुकिंग 6 नवबर को प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगी। इच्छुक आवेदक आनलाइन नीलामी के माध्यम से अपने वाहन का पंजीयन करा सकते हैं। ऑनलाइन नीलामी से संबंधित समस्त प्रक्रिया परिवहन विभाग की वेबसाइट-parivahan.gov.in/fancy पर उपलब्ध है। वाहन स्वामियों के लिए फैन्सी नंबरों को प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है। इसका लाभ उठा सकते हैं।
Comments