राजतिलक करने श्री रामलला का वस्त्र व रोली चन्दन लेकर रवाना हुए संत महंत

अन्य खबरे , 331

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण से पहले अयोध्या के साधु संत श्री रामलला का वस्त्र धारण कराकर चंदन से राजतिलक करेंगे। जिसके लिए सन्तों का जत्था रोली,चंदन,प्रसाद लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं।तीन दशक से देश और प्रदेश की राजनीति के केंद्र में रहे अयोध्या और भारतीय जनता पार्टी का प्राथमिक मुद्दा राम मंदिर का निर्माण रहा है। और इन मुद्दों को लेकर केंद्र में ही नहीं बल्कि प्रदेश के 2022 विधानसभा चुनाव में भी पुनः योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. और आज इस नए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में अयोध्या से सौ अधिक साधु-संत और धर्माचार्यों का जत्था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का राजतिलक करने लखनऊ रवाना हुए हैं।हनुमानगढ़ी की पुजारी राजू दास, पुजारी रमेश दास, निर्वाणी अनि अखाड़ा के महंत धर्मदास, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, राम वल्लभ कुंज के अधिकारी राजकुमार दास, राम कचहरी के महंत शशिकांत दास, अयोध्या चंद समिति के महामंत्री पवन शास्त्री, उदाशीन आश्रम के महंत भरत दास, मंगल भवन के महंत कृपालुजी, राघवाचार्य, लक्षमण किला के महंत मैथलीशरण दास सहित अन्य संत महंत भी रवाना हुए हैं।हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने बताया कि अयोध्या के संत मुख्यमंत्री को हनुमानगढ़ी से रोली,चंदन,प्रसाद और भगवान श्रीराम का अंग वस्त्र भेंट करने के साथ ही हनुमान जी की माला पहनाएंगे,श्री योगी के पुनः मुख्यमंत्री बनने से अयोध्या के साधु संतों में अपार हर्ष और उल्लास व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म,संस्कृति, हिंदू और हिंदुत्व की पुनः सरकार स्थापना होने जा रहा है,जिस की ढेर सारी शुभकामना और मंगल कामना संतो ने व्यक्त की।

Related Articles

Comments

Back to Top