बोर्ड परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय पाली मिलाकर कुल 4494 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

अन्य खबरे , 356

लखनऊ।

*दिनांक  25-03-2022*

 द्वितीय दिवस की बोर्ड परीक्षायें, पूरे प्रदेश में शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुयी।

 आज प्रथम एवं द्वितीय पाली मिलाकर कुल 4494 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे ।

 परीक्षा केन्द्रों पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा अवधि में समय पर पहुंचे अपने केन्द्र ।

 सभी कक्ष निरीक्षक भी समय से पहुंच अन्यथा उनके विरूद्ध होगी कार्यवाही।

 सभी जिला विद्यालय निरीक्षक पर्यवेक्षण कार्य में बरते कडाई।

 

*दिनांक  25-03-2022*

आज दिनांक 25-3-2022 को अपर मुख्य सचिव, श्रीमती आराधना शुक्ला, ने गूगल मीट के द्वारा प्रदेश के सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों तथा समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों से चल रही बोर्ड परीक्षा के संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा अवधि में जो स्टेटिक मैजिस्ट्रेट अनुपस्थित हो रहे हैं अथवा समय से नही पहुंच रहे हैं, उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन तथा शासन को उपलब्ध करायें। इसके अतिरिक्त जो भी कक्ष निरीक्षक अपने आवंटित परीक्षा केन्द्र पर नहीं पहुंच रहे है उसके विरूद्ध तत्काल दण्डनीय कार्यवाही करें ।

श्रीमती शुक्ला ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों तथा जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहा कि वे परीक्षा अवधि में भ्रमणशील तथा सजग रहें। विभाग को दी जाने वाली प्रतिदिन की सूचनायें प्रत्येक दशा में समय से उपलब्ध करायें। बोर्ड की परीक्षायें नकल विहीन तथा शुचितापूर्वक सम्पन्न कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को गम्भीरता से लिया जायेगा ।

Related Articles

Comments

Back to Top