58 सीटों पर हुए चुनाव का आकलन

संपादकीय , 2569

11 जिलों की 58 सीटों पर हुए चुनाव का आकलन यह है कि कश्‍यप, सैनी, धनगर, धीमर, पाल, खटिक, नट, बाल्मिकी, त्‍यागी, ब्राह्मण, वैश्‍य और क्षत्रिय एकमुश्‍त भाजपा को वोट किया है. गूर्जर और जाट वोटों में बंटवारा हुआ है. जहां गूर्जर और जाट प्रत्‍याशी थे, वहां इनके वोटों में बंटवारा हुआ है, लेकिन ज्‍यादातर गूर्जर भाजपा के साथ रहे. जाट वोट पूरी तरह गठबंधन को ट्रांसफर नहीं हुआ. बुजुर्ग जाट गठबंधन के साथ तथा युवा जाट भाजपा की ओर आये. महिलाओं की बड़ी आबादी भाजपा के पक्ष में रही. जाटव अस्‍सी से पचासी फीसदी बसपा के साथ रहा है, लेकिन स्‍थानीय समीकरण से प्रभावित कुछ वोटर भाजपा की ओर. सरधना में दलितों का एक हिस्‍सा सपा के साथ. सपा गठबंधन को एकमुश्‍त मुस्लिम वोट मिला है. मुस्लिम वोटरों में बंटवारा की गुंजाइश न के बराबर इसके बावजूद आंशिक मुस्लिम वोट भाजपा को भी मिले हैं. गठबंधन मुस्लिम और बंटे जाट वोट के अलावा अन्‍य किसी प्रमुख जाति का वोट अपनी तरफ नहीं खींच पाया है. इस हिसाब से भाजपा को कोई बहुत बड़ा नुकसान नहीं दिख रहा है. गठबंधन में सपा के मुकाबले रालोद फायदे में रहेगा. सपा गठबंधन को सबसे बड़ा नुकसान अन्‍य जातियों को नहीं जोड़ पाने से लगा है. सपा गठबंधन किसानों के नाराजगी के सहारे रह गया, जबकि कानून-व्‍यवस्‍था में बेहतरी एक बड़ा फैक्‍टर रहा. रोजगार, महंगाई जैसे मुद्दों पर नाराजगी के बावजूद लोग सपा के कार्यकाल को याद करते हुए भाजपा की तरफ रहे या फिर वोट देने नहीं निकले.

Related Articles

Comments

Back to Top