पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत

हेडलाइंस , 795

नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों में सोमवार को राहत की खबर है. रविवार को बढ़े पेट्रोल-डीजल के दामों में सोमवार को काई बदलाव नहीं हुआ और दाम स्थिर रहे. देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में आज कीमतें स्थिर हैं.लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों का स्थिर रहना भी लोगों के लिए राहत ही मानी जा सकती है. क्योंकि इनके बढ़ते दामों ने आम जनता का घरेलू बजट बिगाड़ दिया है. फिलहाल देश के कई शहरों में पेट्रोल दाम 100 रुपये के करीब चल रहे हैं. पिछले 20 दिनों में कई बार पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है.आईओसीएल  के आंकड़ों के मुताबिक देश के चारों महानगरों में बीते 17 महीनों में डीजल 20 रुपए तक महंगा हुआ है. जिसके चलते परिवहन और अन्य चीजों में भी मंहगाई का असर देखा गया है. इस दौरान देश में सब्जियों सहित बाकी सामान में भी तेजी देखने को मिली. आज देश में महंगाई अपने चरम पर है. जिसका कारण मुख्य रूप से पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा है. अगर बात करें मई महीने की तो पेट्रोल के दामों में 3.50 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है. वहीं डीजल के भाव भी लगातार बढ़ रहे हैं.
दिल्ली में पेट्रोल 93.21 रुपये तो डीजल 84.07 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 99.49 रुपये तो डीजल 91.30 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 93.27 तो डीजल 86.91 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 94.86 रुपये तो डीजल 88.87 रुपये प्रति लीटर

Related Articles

Comments

Back to Top