दिल्ली और बिहार में वोट पर पूर्व MP की जांच, FIR की मांग
अन्य खबरे Nov 06, 2025 at 06:15 PM , 58लखनऊ।
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज चुनाव आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिहार को शिकायत भेज कर RSS से जुड़े पूर्व राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा सहित भाजपा के दो अन्य व्यक्तियों द्वारा दिल्ली के साथ बिहार विधानसभा में मतदान किए जाने के संबंध में जांच की मांग की है.
अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि पूर्व दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज अपने X अकाउंट से राकेश सिन्हा सहित भाजपा से जुड़े दो अन्य व्यक्तियों द्वारा पहले दिल्ली विधानसभा और अब बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान करने के संबंध में साक्ष्य सहित तथ्य प्रस्तुत किए हैं.
प्रथमदृष्टया ये प्रकरण एक व्यक्ति द्वारा दो वोटर आईडी कार्ड रखने और उसका दुरुपयोग किए जाने के दिखते हैं, जो एक दंडनीय आपराधिक कार्य प्रतीत होता है.
अमिताभ ठाकुर ने चुनाव आयोग से अविलंब मुख्य निर्वाचन अधिकारी बिहार और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी से इनकी जांच करते हुए सही पाए जाने पर एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है.



























Comments