तीन प्रेस वार्ता में वोट चोरी के राहुल गांधी के आरोपों पर कार्यवाही की मांग

अन्य खबरे , 39

लखनऊ।

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने आज चुनाव आयोग को शिकायत भेज कर  राहुल गांधी द्वारा लगातार लगाए गए वोट चोरी के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. शिकायत के साथ उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा वांछित घोषणा पत्र की प्रति भी भेजी है.

अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 7 अगस्त, 18 सितंबर और 5 नवंबर 2025 को 3 महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता कर महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा में वोट चोरी के संबंध में अनेक गंभीर तथ्य प्रस्तुत किए हैं. उन्होंने इनमें वोटर लिस्ट में व्यापक अनियमितता के आरोप लगाए हैं.

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के आरोप प्रथमदृष्टया तथ्य और साक्ष्य पर आधारित हैं किन्तु चुनाव आयोग द्वारा अब तक इनका संज्ञान नहीं लिया गया है.

 अतः उन्होंने चुनाव आयोग से एक माह में इस संबंध में समुचित कार्रवाई करने और ऐसा नहीं करने पर मामले को अग्रिम विधिक  फोरम पर ले जाने की बात कही है.

Related Articles

Comments

Back to Top