क्या फिर दीवार कूदेंगे अखिलेश?
जनपत की खबर Oct 11, 2024 at 11:12 AM , 70लखनऊ।
क्या फिर दीवार कूदेंगे अखिलेश?
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का JPNIC में कार्यक्रम
आधी रात को JP कन्वेंशन सेंटर पहुंचे सपा अध्यक्ष
आधी रात को हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
पिछले साल भी हुआ था जबरदस्त हंगामा
दीवार कूदकर अखिलेश ने किया था मूर्ति का माल्यार्पण
सपा कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ने के प्रयास में,नारेबाजी का शोर बढ़ा, सीनियर पुलिस अफसर मौके पर,कार्यकर्ता अखिलेश के घर तक पहुंचना चाहते हैं,अखिलेश को JPNIC में JP प्रतिमा पर माल्यार्पण करने जाना था,लेकिन सरकार ने अखिलेश यादव के जाने पर रोक लगा दी,अखिलेश के घर और आसपास का इलाका छावनी में तब्दील।
Comments