पत्नी के प्रेमी ने पति को पीट
राष्ट्रीय Oct 10, 2024 at 07:32 AM , 47लखनऊ । आशियाना थाना क्षेत्र में पत्नी के प्रेमी ने पति को पीट दिया। पति ने एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी कार में अपनी पत्नी को दूसरे युवक संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ डेढ़ माह बाद मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।ं
थाना सुशांत गोल्फ सिटी के अर्जुनगंज में अपने परिवार संग रहने वाले पीड़ित ने बताया कि वह करीब डेढ़ महीने पहले निजी कार्य से आशियाना आया हुआ था। आशियाना चौराहे पर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर उसकी पत्नी आदित्य उपाध्याय नामक युवक संग आपत्तिजनक स्थिति में एक कार में बैठी हुई थी। युवक और अपनी पत्नी की हरकतों को देख पति आग बबूला हो गया। वह बाहर से कार का दरवाजा पीटने लगा। इस दौरान कार से बाहर आए आदित्य ने उसे पीट दिया। वहीं भीड़ देखकर मौके से फरार हो गया।
पीड़ित युवक ने मामले की लिखित शिकायत आशियाना पुलिस चौकी पर दी। चौकी प्रभारी जांच के नाम पर टरकाते रहे। पुलिस चौकी से कोई मदद नहीं मिलती देख पीड़ित ने आशियाना थाने में लिखित शिकायत दी। शिकायत के डेढ़ माह बाद मंगलवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
Comments