खेत मे गन्ना छीलने गये किसान पर बाघ ने किया हमला।किसान गम्भीर रूप से घायल।

अन्य खबरे , 71

गोला गोकर्णनाथ-खीरी । वन रेंज महेशपुर क्षेत्र के ग्राम बनबघेल मे गाँव के बाहर खेत में गन्ना छील रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया। शोर मचाने पर भागा बाघ। गंभीर अवस्था मे घायल को गोला सीएचसी मे भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
 जानकारी अनुसार शुक्रवार को दोपहर बाद महेशपुर वन रेंज  क्षेत्र के गांव हरैया निवासी रामू 40 वर्षीय  पुत्र तैलेराम  पास के गाव बन बघेल मे गांव के बाहर  अन्य मजदूरो के साथ खेत में गन्ने की छिलाई करने गए थे। गन्ना छिलाई के दौरान गन्ने में   छिपे बैठे बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया। युवक के चेहरे व गर्दन पर बाघ का पंजा लगने से रामू गम्भीर रुप से घायल हो गया। बाघ को देखकर खेत में मौजूद अन्य लोग शोर मचाने लगे, इस पर बाघ भाग गया। इसके वहा पर मौजूद ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को फोन किया आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों ने उन्हें एम्बुलेंस से गोला सीएचसी भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने अजान चौकी पुलिस को घटना की जानकारी दी घटना स्थल पर पहुची अजान चौकी पुलिस ने घटना स्थल की जाच पडताल कर वन विभाग को सूचना दी
 सूचना पर पहुंचे वन डिप्टी रेजर सुरेन्द्र पाल, दरोगा रोहित श्री बास्तव  ,जगदीश वर्मा, रामनरेश, प्रज्जल श्रीवास्तव , वन रक्षक राजकुमार,माया प्रसाद, आदि वनकर्मियों ने बारीकी से घटना स्थल का निरीक्षण किया।  बन दरोगा रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि बाघ ने हमला किया है। मौके पर वन विभाग की टीम मौजूद है। बाघ की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।गाँव वालो को गन्ने के खेते मे जाने से मना किया जा रहा है  गन्ने के खेत मे लगातार ग्रामीणों पर बाघ द्वारा हमला किये जा रहे हमलो को लेकर ग्रामीणों मे भय ब्याप्त है।

Related Articles

Comments

Back to Top