*रामलोक कल्याण समिति द्वारा किया जा रहा भव्य कथा का आयोजन*

अन्य खबरे , 85

धौरहरा खीरी। धौरहरा  क्षेत्र के ग्राम ढखिनिया में रामलोक कल्याण समिति द्वारा सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। भागवत कथा का आयोजन  9 अप्रैल से चल रहा है ,भागवत कथा का समापन 15 अप्रैल को होगा । कथा  में दुर्गाजागरण का भी आयोजन किया जाएगा। नैमिषारण्य से आये कथा व्यास महंत श्री मनमोहन दास जी महाराज के मुख से कथा का सुंदर वर्णन किया जा रहा है,जिसे सुनने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आकर कथा का आनंद लेकर अपने जीवन को धन्य कर रहे हैं। कथा के  साथ ही साथ बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा भव्य झांकियों का आयोजन किया जा रहा है,एवम फूलों की होली का भी आयोजन किया जा रहा है। कथा के समापन के उपरांत  दिनांक 17 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा एवम दिनांक 18 अप्रैल को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।इस कथा का समस्त रामलोक ग्रामसभा वासी आनंद ले रहे हैं,और अपने जीवन को धन्य कर रहे हैं। इस अवसर पर रामलोक कल्याण समिति के पदाधिकारी विनय कुमार दीक्षित , पुतानी दीक्षित, गोपाल मिश्रा ,हर्षित आदर्श दीक्षित ,अभिमन्यु मिश्र, अमित मिश्रा ,बाला मिश्रा ,बृजेश मिश्रा, पंकज पांडे ,गुड्डू यादव ,जितेंद्र मिश्रा, विमल शुक्ला एवम समस्त ग्राम सभा वासी मौजूद रहे।

Related Articles

Comments

Back to Top