जामताड़ा में साइबर अपराधियों के छह ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

हेडलाइंस , 2816

जामताड़ा-साइबर अपराधियों के गढ़ नारायणपुर पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गुरुवार दोपहर साइबर अपराधियों के दो गांवों में कुल छह ठिकानों पर छापेमारी की। मिरगा में प्रदीप मंडल पिंटू मंडल विशु मंडल व मुकेश मंडल और लटैया में रंजीत मंडल व प्रकाश मंडल के आवासों को खंगाला गया। छापेमारी शाम तक हुई। स्थानीय पुलिस ने साइबर अपराधियों के घर को घेराबंदी कीए वहीं ईडी के अधिकारी अंदर उनकी संपत्ति व आय स्रोत से जुड़े दस्तावेजों की जांच करते रहे। उक्त सभी आरोपित फरार हैं। टीम उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है। गांव में सन्नाटा पसरा है। साइबर अपराधियों की संपत्ति जांच का ईडी से जुड़ा यह पहला मामला है। पुलिस की मानें तो नारायणपुर थाना क्षेत्र के मिरगा गांव में ईडी की टीम अपने सहायक निदेशक की अगुवाई में प्रदीप मंडलए पिंटू मंडल विशु मंडल मुकेश मंडल के अलग-अगल आवासीय ठिकानों में दोपहर दो बजे से जांच शुरू की। वहींए एक अन्य टीम ने लटैया गांव में गणपति मंडल व प्रकाश मंडल के आवास को खंगाला। इनमें प्रदीप मंडल के अलावा युगल मंडल की संपत्ति की जांच करने का प्रस्ताव दो माह पूर्व जामताड़ा के एसपी डॉ जया रॉय ने राज्य पुलिस मुख्यालय के जरिए ईडी को भेजा था।

Related Articles

Comments

Back to Top