आओ एक पेड़ लगाएं

जनपत की खबर , 804

लखनऊ।

आज विश्व पर्यावरण दिवस है l आज के दिन पूरे विश्व में वृक्षारोपण का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया जाता है l लेकिन यह कार्यक्रम सिर्फ आज के दिन ही नहीं, बल्कि वर्ष के सभी दिन किसी न किसी व्यक्ति को या संस्था को आयोजित करना चाहिए l मेरा तो यह मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में वर्ष में एक बार एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए l वह चाहे अपने जन्मदिन पर लगाएं या शादी की सालगिरह पर या बच्चों के जन्मदिन पर l लेकिन हर परिवार से यदि एक पेड़ भी लगाया जाए और उसकी देखभाल अच्छे ढंग से की जाए उसे पाल पोस कर बड़ा किया जाएl तो मुझे नहीं लगता कि देश में वृक्षों की कमी होगी l लेकिन मेरे देश का दुर्भाग्य है हम सिर्फ पर्यावरण दिवस वाले दिन ही वह कार्य करते हैं और फिर साल भर भूल जाते हैं l इसीलिए भारत में जंगलों की कमी हो रही है l उक्त विचार आज मानव धर्म मंदिर के संस्थापक तथा त्रिवेणी वस्त्र बैंक के संचालक रामानंद सैनी ने अपने परिवार के साथ मानव धर्म मंदिर के प्रांगण में वृक्षारोपण करते हुए  व्यक्त किए l उनके साथ में धर्मपत्नी मंजू सैनी और दोनों बेटों ने भी वृक्षारोपण में सहयोग किया l अधिवक्ता मंजू सैनी ने लोगों से अपील की कि सभी लोग अपने आसपास के पार्कों में, घरों के पास या घर में पड़ी हुई खाली भूमि पर अगर कहीं पर  नहीं मिलती है तो अपने घर में गमले रखकर के गमले में ही एक पेड़ लगाएं l ताकि हमारे देश का जो जंगल का असंतुलन है उसे दूर किया जा सके lआज समाजसेवी दंपत्ति ने अमरूद, नीम और नींबू के पेड़ों को लगा कर के विश्व पर्यावरण दिवस में अपनी भागीदारी निभाई l

Related Articles

Comments

Back to Top