इकौना मे मण्डल स्तरीय ताईकांडों प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,छोटे छोटे बच्चों ने भी पंच मार कर दिखाया हुनर

अन्य खबरे , 2725

श्रावस्ती जनपद के इकौना जगतजीत इण्टर कालेज परिसर में तायकांडो संघ की ओर से एक दिवसीय मण्डल स्तरीय ताईकांडों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मण्डल के बलरामपुर, बहराइच तथा श्रावस्ती के जूनियर व सीनियर प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

प्रतियोगिता में मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे इकौना के पूर्व चैयरमैन महमूद आलम नईमी ने खेल को हरी झंडी दिखाया। वही प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने पूरे जी जान से खेला करीब तीन घण्टे की प्रतियोगिता में इस खेल को देख कर सबके दिल की धड़कनें स्थिर हो गई। छोटे छोटे बच्चों ने यहां एक दूसरे को पंच मार कर अपना हुनर दिखाया। इस प्रतियोगिता में 110 अंको के साथ बलरामपुर पहले नंबर पर रहा। 80 अंको के साथ बहराईच दूसरे नंबर पर तथा 60 अंको के साथ श्रावस्ती तीसरे स्थान पर रहा। सब इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता एवं अधिवक्ता आशुतोष पाठक ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और कोच को ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का आयोजन टायकांडों ब्लेक बेल्ट साउथ कोरिया इकौना निवासी शादाब अहमद के द्वारा कराया गया जहां नेशनल और इंटरनेशनल स्तर के टायकांडों अधिकारियों ने भी पहुंच कर बच्चो का हौसला बढ़ाया।

Related Articles

Comments

Back to Top