97 दिव्यांग बच्चों को मिले सहायक उपकरण, बच्चों के खिले चेहरे
हेडलाइंस Dec 09, 2021 at 01:47 PM , 660लखनऊ। सरोजिनी नगर विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नटकुर में एलिम्को कानपुर व बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से उपकरण वितरण कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 97 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण का वितरित किये गए। जिला परियोजना महानिदेशक सर्व शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश लखनऊ अनामिका सिंह ने बच्चों को सहायक उपकरण दिए।
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में महनिदेशक अनामिका सिंह ने दिव्यांग बच्चों का स्वयं माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि सम्मान के असली हकदार ये दिव्यांग बच्चे हैं। एलिम्को कानपुर के सहयोग से आयोजित सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट श्रेणी के 97 बच्चों को उनकी जरूरत के मुताबिक उपकरण प्रदान किये।
जिसमें 08 ट्राईसाइकिल, 17 व्हीलचेयर, 11 सीपी चेयर, 44 एमएसआईडी किट, 34 श्रवण यंत्र, 04 ब्रेलस्लेट, 04 स्मार्ट केन, 05ब्रेलस्लेट, 21 कैलीपर, 24 रोलेटर, 10 एल्बो क्रच दिए गये। उपकरण पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे भावुक होकर कुछ अभिभावकों की आंखों में आंसू भी आए। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक समेकित शिक्षा मीनू तिवारी ने किया। इस अवसर पर एलिम्को से अधिकारी, वरिष्ठ विशेपज्ञ, अपर परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान उत्तर प्रदेश लखनऊ सरिता तिवारी, समावेशी शिक्षा उत्तर प्रदेश राकेश कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ विजय प्रताप सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण लखनऊ संतोष मिश्र , खंड शिक्षा अधिकारी सरोजनी नगर शिवनंदन सिंह, शिक्षक अरुण मिश्रा, मुकेश सिंह , प्रकाश चंद तिवारी, सुधांशु , रीता मौर्या , अशोक यादव एवं अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments