ईशा मिशा के नृत्य से आह्वान हुआ देवी का । श्री श्री सर्वजनिन दुर्गा पूजा

हेल्थ , 791

लखनऊ 4 अक्टूबर ।मानव सेवा समिति द्वारा सेवा ग्राम  रेलवे कॉलोनी  चारबाग मे  अयोजित दुर्गा पूजा पण्डाल मे पूर्ण वैदिक मंत्रोचार से कलश स्थापना हुई ।
नवरत्रि की षाष्ठि  के दिन  वैदिक पूजा मंत्रोचार से देवी का पूर्ण श्रिंगार किया गया ।अमज़िन्ं समूह के मैनिजिग डायेरेकटर रोहित आग्रवाल ने दीप जलाकर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया कोल्कात्ता से आए धुनची कलकारो ने आरती मे शमा बंधा।संस्कृतिक कार्यक्रमो का प्रारंभ हुआ ईशा रतंन और मिशा रतन की शिव स्तुती से देवी को पुषपंजली से हुआ साथ ही दिव्य संस्कृतीक म्यूज़िक स्कूल के बच्चो अदिती साही,ममता रानी ,आकाश कुमार बली शर्मा के द्वारा भजनो   की प्रस्तुति अर्पित की गई   ।इस दिन माताओ ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य और कल्याण के लिये  व्रत रखकर पुजन किया।
कल होने वाले कार्यक्रमो मे  ,,ज्योति किरन के निर्देशन मे लोक नृत्य,शाषत्रीय नृत्यो संग ,की प्रस्तुतीया होगी और बच्चो की      प्रतियोगीताये, कवि सम्मेलन संस्कृतीक कार्यक्रमो की धूम रहेगी,जो देर रात्रि तक होगी ।।

Related Articles

Comments

Back to Top