केंद्रीय मंत्री उमा भारती का प्रियंका गांधी को लेकर अमर्यादित बयान

राजनीती , 865

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री उमा भारती से प्रियंका गांधी को लेकर एक सवाल किए जाने पर उन्होंने अमर्यादित बयान दिया है। दरअसल उमा भारती से पूछा गया था कि इस चुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा पर क्या प्रभाव पड़ेगा। इस सवाल के जवाब में उमा भारती का जवाब था- "कुछ नहीं, जिसका पति चोरी के आरोप में हो, उसको तो लोग किस नजर से... चोर की पत्नी को किस नजर से देखा जाता है हिंदुस्तान उसी नजर से देखेगा उनको। प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने या राजनीति में आने पर बीजेपी को कोई असर नही पड़ेगा।

उमा भारती ने आजम खान को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि चुनाव आयोग ने जिस तरह योगी आदित्यनाथ और आजम खान पर एक ही तरह की कार्रवाई की है, वह सही नहीं है। योगी आदित्यनाथ ने तो मायावती के बयान पर पलटवार करते हुए अपनी बात कही थी। लेकिन आजम खान ने महिलाओं पर घटिया शब्द का इस्तेमाल करते हुए देश के महिलाओं की अस्मिता पर चोट पहुंचाई है।

Related Articles

Comments

Back to Top