एक और शिक्षक चढ़ा कोरोना की भेंट

हेडलाइंस , 616

लखनऊ। शुक्रवार की रात नौ बजे  लखनऊ जनपद के शिक्षक परिवार का एक और बहुमूल्य हीरा चला गया। बीकेटी ब्लॉक प्राथमिक विद्यालय गुलालपुर के कुम्हारावा  गांव निवासी 35 वर्षीय वेद प्रकाश नामक एक और शिक्षक की कोरोना संक्रमण के दौरान  मृत्यु हो गयी। जानकारी के अनुसार उनका इलाज घर पर ही चल रहा था। शिक्षा विभाग के उलजलूल आदेशों के चलते तमाम शिशकों नें कोरोना काल में जनता से सम्पर्क किया किसी की चुनाव में डियूटी तो किसी की घर घर जाकर खाते इकट्ठा कर राशन बांटने की डियूटी मगर शिशकों की शुरक्षा और विद्यालय आदि की विभाग नें कोई व्यवस्था नहीं की जो भी हुआ शिक्षकों नें स्वयं अपने स्तर से ही किया. शिक्षकों की स्वास्थ्य सुरक्षा और विद्यालयों के सेनेटाइज ना होने की दशा में शिक्षा विभाग के एक के बाद एक शिक्षक कोरोना की भेंट चढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में उनके परिवार पर क्या बीत रही है कोई अधिकारी पूछने वाला नहीं, विभाग की लापरवाही और इलाज में बदइंतजामी की भेंट चढ़ते जा रहे हैं कई शिक्षक उधर अपने पति वेद की इस अकाल मृत्यु से पत्नी ने अपना आपा खो दिया है । उनके अभी दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनके सर से इसी उम्र में पिता का साया उठ गया। कोरोना संक्रमण की तेजी ने कोरोना से लड़ने के तैयारियों की सरकार की पोल खोल दी है। संक्रमितों को अस्पतालों में जगह नहीं मिल पा रही है। डॉक्टरों और स्टाफ की कमी के कारण मरीजों की देखभाल नहीं हो पा रही है। पूरे प्रदेश में आक्सीजन की चल रही कमी के चलते मरीज मरने को मजबूर हैं। इस तरह की मौते हत्या हैं । यह सब सरकार की गलत नीतियों के चलते हो रहा हैं। आम जनता का बुरा हाल है, वहीं नेता और मंत्री संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में चले जाते हैं। पांच सितारा सुविधाओं के साथ डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल करती है। और यदि शिक्षा मंत्री महोदय को उनकी डीपी देखकर कोई अध्यापक ये कह दे कि सर डीपी मास्क पहने वाली लगाइये जिससे लोगों में जागरूकता का संदेश जाए तो उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री एक शिक्षक को बात करने की तमीज़ सीखाते हुए निलंबित भी कर देते हैं। जहां इस तरह की हो रही घटनाओं से शिक्षक परिवार में लगातार बिछड़ते जा रहे अपने साथियों के प्रति दु:ख है, वहीं सरकार और व्यवस्था के प्रति रोष व्याप्त है।

Related Articles

Comments

Back to Top