शेयर बाजार में जबदरस्त तेजी

हेडलाइंस , 904

मुंबई। कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए वैश्विक स्तर पर किये जा रहे आर्थिक उपायों के साथ ही घरेलू स्तर पर लॉकडाउन के बीच ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दिये जाने के बल पर बीते सप्ताह शेयर बाजार में जबदरस्त तेजी दर्ज की गयी और अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद की जा रही है।

समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 7.63 प्रतिशत अर्थात 2390.40 अंक उछलकर 33717.62 अंक पर पहूंच गया। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 7.71 प्रतिशत अर्थात 705.50 अंक चमककर 9859.90 अंक पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 4.79 प्रतिशत अर्थात 549.25 अंक चढ़कर 12013.45 अंक पर और स्मॉलकैप 4.40 प्रतिशत अर्थात 468.30 अंक बढ़कर 11102.84 अंक पर रहा।

रिजर्व बैंक ने लॉकडाउन के मद्देनजर म्युचुअल फंड उद्योग को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से 50 हजार करोड़ रुपये की ऋण सुविधा दी जिससे इस क्षेत्र की कंपनियों में बीते सप्ताह तेजी रही। इसके साथ ही वैष्विक स्तर पर रही तेजी का भी समर्थन मिला।

अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी की उम्मीद की जा रही है। कोरोना के कारण लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाये जाने के बीच कुछ क्षेत्रों को आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की छूट दिये जाने से उन समूहों की कंपनियों में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है। इस दौरान कंपनियों के तिमाही और वार्षिक वित्तीय परिणामों को भी बाजार पर असर दिख सकता है।

Related Articles

Comments

Back to Top