खाद्य तेलों में उबाल दाल दनहन में तेजी
हेडलाइंस May 03, 2020 at 10:20 AM , 1082नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में खाद्य तेलों में तेजी के बीच बीते सप्ताह दिल्ली थोक जिंस बाजार में सरसों तेल में जहां नरमी रही वहीं मुंगफली तेल और वनस्पति में उबाल आ गया। इसके साथ ही दाल दनहन में तेजी रही जबकि चीनी , गेहूँ में टिकाव का रुख रहा।
तेल-तिलहन : समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों में तेजी रही। मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का जुलाई वायदा बढ़कर 2,082 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी तेजी के साथ सप्ताहांत पर 26.38 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
विदेशों में तेजी और घरेलू स्तर पर लॉकडाउन के कारण स्थानीय बाजार में सरसों तेल 220 रुपये प्रति क्विंटल उतर गया जबकि मूंगफली तेल 293 रुपये और वनस्पति 366रुपये प्रति क्विंटल चढ़ गया।
सप्ताहांत पर सरसों तेल 10,769 रुपये, मूँगफली तेल 14,652 रुपये, सूरजमुखी 11,136 रुपये, सोया रिफाइंड 10,549 रुपये, पाम ऑयल 9,158 रुपये, वनस्पति 10,256 रुपये प्रति क्विंटल बोले गये।
Comments