फर्जी एवं कूटरचित आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अन्य खबरे Nov 06, 2025 at 06:42 PM , 43UPSTF को मिली बड़ी कामयाबी फर्जी वेबसाइट के माध्यम से कूटरचित जाति, आय, निवास, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर आधार कार्ड बनाने वाले अधिकृत आपरेटर के माध्यम से फर्जी एवं कूटरचित आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के 2 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्त साजिद हुसेन, नईमुद्दीन के पास से 88 कूटरचित आधार कार्ड समेत कई अहम दस्तावेज हुवे बरामद
Stf ने दोनों अभियुक्तों को जीवनगढ़ गली नं0 12, थाना क्षेत्र क्वार्सी, जनपद अलीगढ़ से किया गिरफ्तार



























Comments