
संस्कृति विभाग बाल प्रतिभाओं के माध्यम से संस्कृति एवं संस्कार का सशक्त संप्रेषण एवं संवर्धन कर रहा है-जयवीर सिंह
अन्य खबरे Jul 04, 2025 at 05:17 PM , 43भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ संत गाडगे ऑडिटोरियम में 07 जुलाई को शाम 06ः00 बजे नाट्य प्रस्तुति ‘किस्सा किस्सों का’ मंचन किया जाएगा
लखनऊ: 04 जुलाई, 2025
भारतेंदु नाट्य अकादमी के स्वजन्य से बाल रंग मंत्र कार्यशाला-रंग पाठशाला के निर्देशन में तैयार की गई नाट्य प्रस्तुति किस्सा किस्सों का मंचन 07 जुलाई, 2025 को शाम 06ः00 संत गाडगे ऑडिटोरियम लखनऊ में किया जाएगा। यह नाटक बहुआयामी रंगकर्मी, वाल्टरपीटर के लेखन एवं निर्देशन में किया जाएगा। इस प्रस्तुति में बाल कलाकारों की सृजनात्मक ऊर्जा, सांस्कृतिक समझ और कला चेतना का अद्भुत संगम दिखाई देगा।
यह प्रस्तुति पारंपरिक भारतीय कथावाचन की शैली, लोक-रंगों एवं आधुनिक मंचीय तकनीकों का सुंदर समन्वय है, जो बाल मन की कल्पनाओं को जीवंत करती है। प्रकाश परिकल्पना देवाशीष मिश्रा, प्रोडक्शन प्रबंधन मनीषा मेहरा, संपत्ति परिकल्पना सुग्रीव विश्वकर्मा, नृत्य संयोजन हर्षिता मिश्रा एवं डिज़ाइन व सह-निर्देशन सारांश भट्ट द्वारा किया गया है। इस नाटक के माध्यम से न केवल बाल प्रतिभाओं की रंगात्मक अभिव्यक्ति सामने आती है, बल्कि यह प्रदेश में रंगमंच की उभरती प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच भी प्रदान करता है।
उत्तर प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री माननीय जयवीर सिंह जी के नेतृत्व में विभाग की सभी अकादमी बाल प्रतिभाओं के माध्यम से संस्कृति का सशक्त संप्रेषण एवं संवर्धन कर रही हैं। भारतेंदु नाट्य अकादमी द्वारा बाल कलाकारों को प्रशिक्षित कर जिस प्रकार की प्रस्तुतियाँ दी जा रही हैं, वह उत्तर प्रदेश को सांस्कृतिक मानचित्र पर नई पहचान दिला रही हैं। किस्सा किस्सों का नाटक हमारी लोक परंपराओं, दृष्टांतों एवं कथा-संवेदनाओं का जीवंत दस्तावेज है।
भारतेंदु नाट्य अकादमी सभी पत्रकारों, रंगकर्मियों, कला समीक्षकों, संस्कृति प्रेमियों एवं नागरिकजनों से विनम्र अनुरोध करती है कि वे इस विशिष्ट सांस्कृतिक संध्या में सपरिवार पधारें और उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक परंपरा का उत्सव मनाएँ। यह कार्यक्रम अकादमी की स्वर्ण जयंती वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष नाट्य आयोजनों की श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
Comments