
*मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ने कायम किया रिकॉर्ड, 300 से अधिक अभ्यर्थियों ने दी पीसीएस मुख्य परीक्षा 2024*
जनपत की खबर Jul 04, 2025 at 05:15 PM , 42*अब तक की सबसे अधिक अभ्यर्थियों की भागीदारी*
*24 घंटे लाइब्रेरी, टेस्ट सीरीज और स्टडी मटीरियल ने बदली तस्वीर*
*लखनऊः 4 जुलाई 2025*
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को साकार करते हुए समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। हाल ही में संपन्न हुई पी.सी.एस. मुख्य परीक्षा-2024 में योजना से जुड़े 300 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जो अब तक किसी भी योजना से सबसे बड़ी भागीदारी है।
समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण के नेतृत्व में बनाए गए प्रशिक्षण केंद्रों में गोमती नगर, लखनऊ का भागीदारी भवन सबसे आगे रहा, जहां से 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा दी। हापुड़ केंद्र से 70 से अधिक और आदर्श परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र से 35 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए।
अपर मुख्य सचिव एल वेंकटेश्वर लू के विशेष सहयोग से उपाम (उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी) से जुड़े ट्रेनी IAS&PCS अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को मेंटरशिप दी। जिला समाज कल्याण अधिकारी पवन कुमार यादव द्वारा आंसर राइटिंग की व्यवस्था, 24 घंटे लाइब्रेरी की सुविधा, स्टडी मटीरियल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का उद्देश्य प्रदेश के प्रतिभावान युवाओं को उच्च स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराना है।
*1-* बंदायु निवासी अर्जुन सिंह बताते हैं कि पहले ही प्रयास में मुख्य परीक्षा लिख रहा हूं। योजना से मिले
मार्गदर्शन, स्टडी मटीरियल, प्रैक्टिस टेस्ट सीरिज ने मेरी तैयारी को धार दी।
*2-* फिरोजाबाद निवासी अनंत कुमार बताते हैं कि योजना से मिली मदद के बाद मुख्य परीक्षा दी। यहां 24
घंटे लाइब्रेरी, निःशुल्क आवास, खानपान और पढ़ाई की उत्कृष्ट सुविधा मिली।
Comments