
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक करेंगे कलाकारों को सम्मानित
जनपत की खबर Feb 17, 2025 at 05:15 PM , 111लखनऊ, 17 फरवरी। अवध फेस्टिवल के अंतर्गत 23 फरवरी को 11 जीआरसी पुनीत दत्त आडिटोरियम में होने वाले नौशाद सम्मान समारोह और म्यूजिकल नाइट से पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कलाकारों से भेंट कर सम्मानित करेंगे।
उपमुख्यमंत्री 23 को होटल सराका (लेबुआ) होटल मॉल एवेन्यू में शाम चार बजे हुनर क्रिएशन एंड क्राफ्ट एसोशिएशन की ओर से चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश मेश्राम करेंगे।
अवध फेस्टिवल में गदर-2 फेम प्रसिद्ध संगीत निर्देशक मिथुन, प्रसिद्ध गायिका प्रतिभा सिंह बघेल, गायिका आदिति रॉय और गजल गायिका साक्षी तनेजा दुबई से विशेष रूप से लखनऊ आकर अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।
Comments