
बरेली के सैटेलाइट बस अड्डा पर फायरिंग से मचा हड़कंप पार्सल विवाद में कुली ने मारी गोली,दो युवक घायल
अन्य खबरे Feb 12, 2025 at 09:13 AM , 73बरेली।
जनपद बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाइट चौराहे पर रविवार को एक पार्सल को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया है बही विवाद के दौरान गुस्साए कुली ने दो युवकों को गोली मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है,बही गोली लगने से घायल दोनों युवकों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपी कुली को गिरफ्तार कर लिया है बही घटनास्थल पर एसपी सिटी,सीओ और इंस्पेक्टर समेत भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पूरे घटनाक्रम की छानबीन की जा रही है।
Comments