'पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना' के अंतर्गत स्टेट हेल्थ कार्ड बनाने हेतु लोकभवन, लखनऊ में दो दिवसीय कैंप

अन्य खबरे , 52

लखनऊ।

स्टेट हेल्थ एजेंसी (साचीज़) द्वारा 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना' के अंतर्गत स्टेट हेल्थ कार्ड बनाने हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी अर्चना वर्मा एवं उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. पूजा यादव के निर्देशानुसार लोकभवन, लखनऊ में दो दिवसीय कैंप (10.02.2025 एवं 11.02.2025) का आयोजन किया गया।

इस कैंप में लोकभवन के सरकारी सेवकों एवं सेवानिवृत्त सेवकों एवं उनके आश्रितों के योजना सम्बन्धी ऑनलाइन फॉर्म भरे गए एवं उनकी e-KYC कर 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना' के स्टेट हेल्थ कार्ड बनाए गए। कैंप में लगभग 445 लोग आए, जिनकी योजना संबंधी समस्याओं का निवारण किया गया।

इस कैंप का उद्देश्य 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना' के प्रति लोगों को जागरूक करना था, ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। भविष्य में भी इसी प्रकार के कैंप आयोजित करने का लक्ष्य रखते हुए स्टेट हेल्थ एजेंसी (साचीज़) योजना एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रही है, जिससे लोग इस योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें और स्वयं से स्टेट हेल्थ कार्ड बनाने हेतु जागरूक रहें।

Related Articles

Comments

Back to Top