बहराइच के बाद बस्ती जिले में भेड़ियों ने दी दस्तक
अन्य खबरे Dec 08, 2024 at 03:08 PM , 48बस्ती- बहराइच के बाद बस्ती जिले में भेड़ियों ने दी दस्तक, सेरापुर और जुवा गांव में भेडियों का आंतक, पशुपालक के भेड़ों पर भेड़ियों ने किया रात में हमला, दो दर्जन भेड़ों की मौत,सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस, घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच में जुटी, भेड़ों की मौत व भेड़ियों के आंतक से दहशत में ग्रामीण, छावनी थाना क्षेत्र सेरापुर व जुवा गांव का मामला.
Comments